मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत वर्ष 2024 के दौरान औद्योगिक एवं उच्चदाब की बिजली मांग में 6.50 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही, इसी के अनुरूप आपूर्ति की गई। औद्योगिक उच्चदाब कनेक्शनों को वर्ष में 800 करोड़ यूनिट से बिजली की आपूर्ति हुई।
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि एक वर्ष के दौरान औद्योगिक एवं उच्च दाब कनेक्शनों की संख्या लगभग 220 बढ़ी है, अब यह संख्या 4640 हो गई है। इन कनेक्शनों में से भी 3100 से ज्यादा इंदौर के समीप स्थित है। वहीं वर्ष 2024 के दौरान इन कनेक्शनों को कुल 800 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई है, यह गत वर्ष 2023 की तुलना में 6.50 फीसदी से ज्यादा है।
वहीं वर्ष 2023 में औद्योगिक, उच्चदाब कनेक्शनों को कुल 750 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई थी। एक वर्ष के दौरान जहां कनेक्शनों की संख्या में 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं बिजली आपूर्ति 6.50 फीसदी बढ़ी है। इस तरह स्पष्ट है कि जो कनेक्शन पहले से मौजूद रहे है, वहां बिजली की ज्यादा मांग की स्थिति दर्ज हुई है।
प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि उच्चदाब कनेक्शनों की आपूर्ति, बिलिंग, इन्हें शासकीय नियमानुसार छूट या सहायता देने के लिए विशेष रूप से वरिष्ठ अधिकारी पदस्थ हैं, जो उद्योगपतियों, उद्योग संचालकों से सतत संपर्क में रहते है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि पिछले वर्ष में इन औद्योगिक एवं उच्च दाब कनेक्शन से संबंधित उपभोक्ताओं से कंपनी को 6000 करोड़ से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ है।