Friday, March 14, 2025
Homeएमपीबिजली कंपनी का सख्त एक्शन- दो लापरवाह नियमित कर्मचारी निलंबित, आउटसोर्स कर्मचारी...

बिजली कंपनी का सख्त एक्शन- दो लापरवाह नियमित कर्मचारी निलंबित, आउटसोर्स कर्मचारी की सेवा समाप्‍त

बिजली कंपनी ने कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर सख्त एक्शन लिया है। कंपनी ने दो लापरवाह नियमित कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है और एक आउटसोर्स कर्मचारी की सेवा समाप्‍त कर दी है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के दतिया शहर जोन में पदस्‍थ दो नियमित कर्मचारियों को कार्य में लापरवाही के चलते निलंबित किया गया है, जबकि दतिया शहर जोन में ही कार्यरत एक आउटसोर्स कर्मी को कार्य के दौरान नशे की हालत में मिलने के कारण सेवा से पृथक करते हुए ब्‍लैक लिस्‍ट किया गया है।

उपमहाप्रबंधक दतिया ने बताया कि दतिया शहर जोन में पदस्‍थ लाइन परिचारक रामस्‍नेही पाल तथा परीक्षण सहायक नीरज कुमार प्रजापति को कार्य के दौरान लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में रामस्‍नेही पाल का मुख्‍यालय, कार्यालय महाप्रबंधक वृत्‍त भिण्‍ड तथा नीरज कुमार प्रजापति का मुख्‍यालय, कार्यालय महाप्रबंधक वृत्‍त श्‍योपुर होगा।

इसी तरह दतिया शहर जोन में कार्यरत एक आउटसोर्स कर्मी सूरज पाल को कार्य के दौरान नशे की हालत में पाए जाने पर चिकित्‍सीय परीक्षण में पुष्टि होने पर उसे सेवा से पृथक करते हुए ब्‍लैक लिस्‍ट कर दिया गया है।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu