नई दिल्ली (हि.स.)। ग्लोबल मार्केट में बने दबाव के बावजूद मुद्रा बाजार में आज रुपये ने मजबूती दर्ज की। डॉलर के मुकाबले रुपया आज दिन भर के कारोबार के बाद 13 पैसे की मजबूती के साथ 87.21 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय मुद्रा 87.34 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।
Dollar vs Rupee Details
भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 4 पैसे की कमजोरी के साथ 87.38 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। दिन के कारोबार के दौरान डॉलर की मांग बढ़ने पर रुपया कमजोर होकर 87.39 के स्तर तक पहुंचा। बाद में इसने रिकवरी करके 87.17 रुपये प्रति डॉलर तक के स्तर तक पहुंचने में सफलता हासिल की। हालांकि कारोबार के आखिरी वक्त भारतीय मुद्रा ने सर्वोच्च स्तर से 4 पैसे गिरकर 87.21 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
Also Read:- Punch को मिटटी में मिला देंगी धाकड़ फीचर्स वाली Maruti Hustler की कॉम्पैक्ट कार
Dollar vs Rupee आज 0.50 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की
डॉलर इंडेक्स में भी आज 0.50 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई। डॉलर इंडेक्स आज कमजोर होकर 103.46 के स्तर पर पहुंच गया। डॉलर इंडेक्स ने आज 0.07 अंक की कमजोरी के साथ 103.91 के स्तर से कारोबार की शुरुआती की थी। दिन के कारोबार में ये सूचकांक कमजोर होकर 103.33 के स्तर तक पहुंचा, लेकिन बाद में इसने मामूली रिकवरी के साथ 103.46 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
Dollar vs Rupee अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं की स्थिति में भी सुधार
जानकारों का कहना है कि डॉलर इंडेक्स की कमजोरी से रुपये समेत दूसरी अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं की स्थिति में भी सुधार हुआ है। इसके साथ ही 10 इयर ट्रेजरी यील्ड में आई गिरावट की वजह से भी मुद्रा बाजार में रुपया पॉजिटिव रुझान के साथ कारोबार करता रहाकैपेक्स गोल्ड एंड इनवेस्टमेंट्स के सीईओ राजीव दत्ता के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कमजोरी और घरेलू शेयर बाजार में वैश्विक दबाव के बावजूद हुई रिकवरी ने भी मुद्रा बाजार में रुपये को काफी सहारा दिया। हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा बिकवाली करके अपना पैसा निकालना जारी रखने के कारण रुपये की कीमत में ज्यादा सुधार नहीं आ सका।