भारत के निशानेबाज दीपक कुमार ने सोमवार को एशियाई खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीत लिया। दीपक कुमार के साथ रवि कुमार ने भी फाइनल्स के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन वह पदक जीतने में सफल नहीं हुए, उन्हें चौथा स्थान प्राप्त हुआ।
भारतीय निशानेबाज दीपक कुमार ने एशियाई खेलों के दूसरे दिन भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है। उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में 247.7 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि चीन के शूटर यांग हाओरान ने एशियन गेम्स रिकॉर्ड अंक 249.1 के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। चीनी ताइपेई के लु शाओचुआन ने 226.8 अंक के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारत का शूटिंग में यह दूसरा पदक है। अब भारत की झोली में तीन पदक आ चुके हैं।