मध्य प्रदेश की पाटन विधानसभा सीट से भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। अजय विश्नोई ने ट्वीट कर कहा कि मान्यवर, सीएम शिवराज सिंह चौहान जी, प्रदेश के सभी जिलों में अनेकों समस्याएं सरल समाधान के लिए प्रभारी मंत्री की बाट जोह रही हैं। उन्होंने आगे लिखा कि मुख्यमंत्री बनने की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश को यह उपहार देने की कृपा करें और वादे के अनुसार जबलपुर एवं रीवा का प्रभार स्वयं ग्रहण करें। गौरतलब है कि 4 जनवरी को भी विश्नोई ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि महाकौशल के 13 भाजपा विधायकों में से एक को तथा विंध्य में 18 भाजपा विधायकों में से एक को राज्य मंत्री बनने का सौभाग्य मिला है। महाकौशल और विंध्य अब फडफ़ड़ा सकते हैं उड़ नहीं सकते। महाकौशल और विंध्य को अब खुश रहना होगा। खुशामद करते रहना होगा।