भूख: ममता शर्मा

भूखा हूँ साहब
पर
आत्मसम्मान है मेरा
जमीन पर फेंकी हुई रोटी खाऊँ
यह अपमान है मेरा

चाहे आधी रोटी खाऊँगा
लेकिन
सम्मान की रोटी खाऊँगा
किसी के आगे हाथ नहीं फैलाऊँगा

क्योंकि
मैं भूखा हूँ साहब
भिखारी नहीं

ममता शर्मा
पीजीजीसीजी-42
चंडीगढ़