MP: अव्यवस्था ने ली एक और जान, मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती लाइन कर्मचारी को मौत के बाद बता दिया नेगेटिव

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि 18 अप्रैल को जबलपुर सिटी सर्कल के अंतर्गत विजय नगर संभाग में कार्यरत संविदा लाइन कर्मचारी आनंद गिरी गोस्वामी का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से रद्दी चौकी के पास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था।

लाइन कर्मचारी को निजी अस्पताल में आराम ना लगने की वजह से 21 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कर दिया गया था। लाइन कर्मचारी की शुक्रवार की सुबह 8 बजे मृत्यु हो गई। उपचार करने वाले डॉक्टर का कहना है लाइन कर्मचारी कोरोना संक्रमित नहीं था और उसकी बॉडी उसके परिवार को सौंप दी गई।

वहीं निजी अस्पताल में 3 दिन उपचार के दौरान लाइन कर्मचारी के 1.07 लाख रुपये खर्च हो गए थे। मेडिकल में भर्ती होने की वजह से लाइन कर्मचारी अपने मेडिकल बिल विद्युत कंपनी में नहीं जमा कर पाया था। इस दौरान विद्युत कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा आनंद गिरी गोस्वामी को सहयोग करके उपचार के लिए रुपये एकत्रित कर दिये गए थे।

लाइन कर्मचारी आनंद गिरी गोस्वामी, विद्युत संविदा कर्मचारी था, वह अपने पीछे पत्नी एवं दो छोटी-छोटी लड़कियां छोड़ गया हैं। चूँकि लाइन कर्मचारी आनंद गिरि गोस्वामी के परिजनों को पूर्व क्षेत्र कंपनी द्वारा ना अनुकंपा नियुक्ति दी जावेगी और ना कोई सहायता राशि दी जावेगी।

तकनीकी कर्मचारी संघ का कहना है कि कोरोना की चपेट में आकर लाइन कर्मचारियों की लगातार मृत्यु हो रही है। इसके अलावा बेवजह दबाव और कोरोना संक्रमण से उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है। संघ द्वारा पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था कि कर्मचारियों की ड्यूटी 1 दिन छोड़ 1 दिन लगाई जाये, जिससे कर्मचारियों के बीच में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।

मगर विद्युत कंपनी प्रबंधन के द्वारा आज तक ऐसा कोई भी आदेश नहीं निकाला गया, जिसमें कर्मचारी-अधिकारी के बीमार होते हैं तो उनका वीआईपी ट्रीटमेंट होना चाहिए। मगर ऐसा नहीं हो रहा है, खासकर कर्मचारी का स्वास्थ्य खराब होने के बाद उसे, उसी के हाल पर छोड़ देते हैं, कोई भी अधिकारी सुध नहीं लेता।

लाइन कर्मचारी आनंद गिरी गोस्वामी की मृत्यु पर विवेक जैसेले, आशुतोष ओझा, अर्जुन राजपूत, मनोज सोनी, हरेंद्र श्रीवास्तव मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, वीरेंद्र विश्वकर्मा, शिव कुमार रजक, जेके कोस्टा, शशि उपाध्याय, अरुण मालवीय, इंद्रपाल, महेंद्र पटेल, सुरेंद्र मेश्राम आदि के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।