भारत की ईशा बहल को एक दिन के लिए भारत में ब्रिटेन की हाई कमिश्नर के तौर पर नियुक्त किया गया। जानकारी के अनुसार ब्रिटिश दूतावास ने लड़कियों के लिए एक खास प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसे नोएडा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा ईशा बहल ने जीता। राजनीति विज्ञान की छात्रा ईशा 8 अक्टूबर को 24 घंटे के लिए भारत में ब्रिटेन की हाई कमिश्नर के पद पर रहीं। एक खास सोशल मीडिया पोस्ट के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया। सोमवार को ईशा ब्रिटिश उच्चायुक्त के पद पर काम करती रहीं। चार्ज लेने के बाद ईशा ने कई मीटिंग लीं और कुछ जगहों का दौरा भी किया। बतौर ब्रिटिश उच्चायुक्त वह गुरुग्राम भी गईं। ईशा ने वहां चल रहे प्रोजेक्ट का मुआयना किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 11 अक्टूबर को होने वाले अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के लिए ब्रिटिश हाईकमिशन ने एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इसमें ईशा बहल का चयन किया गया और उन्हें एक दिन के लिए ब्रिटेन का हाईकमिश्नर बनाया गया। ब्रिटिश हाई कमिशन द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 23 साल की लड़कियों के लिए किया गया था। जिसमें हिस्सा लेने वाली लड़कियों को एक वीडियो प्रजेंटेशन के जरिए बताना था कि उनके लिए जेंडर इक्वेलिटी यानी लैंगिक समानता का क्या मतलब है। इसमें देशभर से 58 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।