यूपी सरकार ने लखनऊ के गोमती नगर विस्तार स्थित इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। उक्ताशय की जानकारी प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण ने सोमवार की शाम जारी एक बयान में दी है। इस स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज अपना दूसरा टी-20 मैच खेलेंगे।
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इस संबंध में ज्ञापन जारी करते हुए कहा है कि इकाना स्पोर्ट्स सिटी प्राइवेट लिमिटेड एवं जीसी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुए कंसेशन अग्रीमेंट के अनुच्छेद 175.1 में की गई व्यवस्था के तहत विचार के बाद स्टेडियम का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है। इसकी संस्तुति को राज्यपाल राम नाईक ने भी सहर्ष स्वीकार करते हुए अपनी स्वीकृति दे दी है।