‘टोंस हायडल प्रोजेक्ट रेट्रोस्पेक्शन स‍िविल डि‍जाइन एंड हिस्टोरिकल अस्पेक्ट’ तकनीकी पुस्तक विमोचित

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के टोंस जल विद्युत परियोजना पर केन्द्र‍ित तकनीकी पुस्तक ‘टोंस हायडल प्रोजेक्ट रेट्रोस्पेक्शन स‍िविल डि‍जाइन एन्ड हिस्टोरिकल अस्पेक्ट’ (टोंस जल विद्युत परियोजना सिंहावलोकन-सिविल डिजाइन एवं ऐति‍हासिक पहलू) का विमोचन गत दिवस मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी, पावर जनरेटिंग कंपनी के डायरेक्टर कॉमर्श‍ियल प्रतीश कुमार दुबे व पावर ट्रांसमिशन कंपनी के डायरेक्टर टेक्न‍िकल अविनाश कुमार वाजपेयी ने गत दिवस किया। पावर जनरेटिंग कंपनी के कार्यपालन अभ‍ियंता सिविल नीलेश प्रसाद मेहता ने 421 पृष्ठ की इस तकनीकी पुस्तक को कड़े परिश्रम व समर्पण भावना से संकलित व तैयार किया है।

नीलेश प्रसाद मेहता ने इस तकनीकी पुस्तक में परियोजना के निर्माण के दौरान आई समस्याओं एवं निदान और विभ‍िन्न कंपोनेंट्स के तकनीकी विवरण को समाहित किया है। टोंस जल विद्युत परियोजना की डिजाइन व निर्माण कार्य तत्कलीन मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल व पावर जनरेटिंग कंपनी के सिविल अभ‍ियंताओं द्वारा किया गया था। मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल की इस महत्वाकांक्षी परियोजना में रीवा, सतना व शहडोल जिले में चार विद्युत गृहों की दस इकाईयों के माध्यम से 425 मेगावाट जल विद्युत उत्पादन किया जाता है। इस परियोजना की प्रथम इकाई वर्ष 1991 व अंतिम इकाई वर्ष 2006 में क्र‍ियाशील हुई थी।