यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एवं पॉवर इंजिनियर्स, एम्प्लाइज एसोसिएशन और मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल अभियंता संघ ने आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के चित्र के सामने बिजली मुख्यालय गोविंदपुरा में उपवास और भजन कीर्तन किया।
मध्यप्रदेश शासन एवं प्रशासन द्वारा विगत वर्षों में विद्युत कंपनियों में कार्यरत अभियंताओं एवं कर्मचारियों की जायज मांगों को लगातार उपेक्षा करता आ रहा है। विगत तीन माह में उपरोक्त सभी संगठनों द्वारा जनजागरण एवं ज्ञापन आदि के कार्यक्रम लगातार किये है लेकिन शासन एवं प्रशासन द्वारा उनकी मांगों पर विचार न किये जाने के कारण तीनों संगठनों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यापर्ण कर सत्याग्रह किया जायेगा एवं 6 अक्टूबर 2023 से संपूर्ण कार्य बहिष्कार किया जायेगा। जिसकी सूचना सभी संबंधितों को दिनांक 29 सितंबर 2023 को दी जा चुकी है।
इसी तारतम्य में आज 2 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यापर्ण कर सत्याग्रह किया गया। जिसमें 1 घण्टे का मौन धारण एवं महात्मा गांधी से संबंधित भजन कीर्तन शासन एवं प्रशासन का ध्यानाकर्षण एवं उनको सदबुद्धि देने के लिये किया गया। इसके बावजूद भी शासन एवं प्रशासन द्वारा यदि मांगों पर विचार कर उनका निराकरण नहीं किया जाता है तो 6अक्टूबर 2023 से सभी अधिकारी कर्मचारी अनिक्षतिकालीन कार्यवहिष्कार के लिये बाध्य होगे।
प्रमुख मांगें
जनरेशन कंपनी जेवी (Joint Venture) एवं ट्रांसमिशन कंपनी में लागू टीवीसीवी प्रक्रिया वापस लिया जाये पेंशन की सुनिश्चित व्यवस्था करते हुए सभी पेंशनर्स की पेंशन उत्तर प्रदेश शासन की तरह शासकीय ट्रेजरी से प्रदान की जाए व ओल्ड पेंशन स्कीम कंपनी कार्मिकों हेतु भी लागू किया जाए, मप्र शासन के समान 4% डीआर के आदेश तुरंत प्रसारित किया जाये, मप्र शासन अनुसार चतुर्थ वेतनमान लागू किया जाये, 3 विलोपित करते हुए पीबी-4 (03) का वेतनमान प्रदान किया जाए।
संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया जायें, संविदा नीति 2023 को समीक्षा उपरांत ही लागू किया जाये, आऊटसोर्स के निकाले गये कर्मियों को वापस लेकर वेतन वृद्धि के साथ साथ 20 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा एवं जोखिम भत्ता3000 रुपए किया जाये वर्ष 2018 के पश्चात नियुक्त कनिष्ट अभियंताओं के ग्रेडपे 3200 की जगह 4100 कर तदानुसार सातवें वेतनमान की मेट्रिक्स में संसोधन किया जाये, विद्युत कंपनियों में उच्च शिक्षा प्राप्त विभागीय कनिष्ट अभियंताओं को सहायक अभियंता एव विभागीय कर्मचारियों को कनिष्ट अभियंता के पद पर नियुक्ति हेतु नीति बनायी जाये।
मध्यप्रदेश पॉवर ट्रासमिशन कंपनी में आईटीआई योग्यता रखने वाले कर्मचरियों चतुर्थ श्रेणी परीक्षण, परिचारक/लाईन परिचारक को तृतीय श्रेणी परीक्षण सहायक/लाईन सहायक के पद पर रखा जाये, वर्षों से लंबित फ्रिज बेनिफिट का पुनरीक्षण, गृह भाडा भत्ता, सभी वर्गों में व्याप्त, अन्य वेतन विसंगतियों को दूर किया जाये।
वरिष्ठता के आधार पर रिक्त पदों पर चालू प्रभार देते हुए खाली पदों पर एवं पुनरीक्षित संगठनात्मक संरचना अनुसार नई भर्तिया समय सीमा में की जाये, लंबित कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी, अनुकंपा नियुक्ति मध्यप्रदेश शासन अनुसार नीतियों में सुधार, गृह जिले में स्थानांतरण नीति बनायी जाये इत्यादि।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चरणों में आज 2 अक्टूबर 2023 को समस्त बिजली कर्मियों जिसमें आऊटसोर्स कर्मचारी से लेकर मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में विद्युत मण्डल के पेंशनर्स द्वारा बिजली गेट भोपाल पर उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं बापू से प्रार्थना की, कि मध्य प्रदेश सरकार को सदबुद्धि प्रदान करें ताकि सरकार विद्युत कर्मियों की मांगों का निराकरण करें।
इसके उपरांत भी यदि विदयुत कर्मियों की उक्त मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है। उस स्थिति में कार्यरत सभी विदयुत कर्मी, 6 अक्टूबर 2023 से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे, उपरोक्त कार्य बहिष्कार से यदि मध्यप्रदेश में किसी प्रकार की विद्युत अव्यवस्था होती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।