Tuesday, April 22, 2025

राजस्थान में सहायक अभियोजन अधिकारी के पदों पर होगी भर्ती, जारी हुआ विज्ञापन

जयपुर (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियोजन अधिकारी के 181 पदों पर भर्ती की जाएगी। आयोग की ओर से सहायक अभियोजन अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2024 का भर्ती विज्ञापन गुरुवार को जारी कर दिया गया।

अभ्यर्थी परीक्षा के लिए 14 मार्च से 12 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा तिथि और स्थान के संबंध में यथासमय सूचित किया जाएगा।

आयोग सचिव रामनिवास मेहता की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कार्मिक विभाग द्वारा इस भर्ती के नियमों में संशोधन के बाद यह पहली भर्ती होगी, जिसमें इंटरव्यू नहीं होंगे। केवल प्री और मेंस दो पेपर के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा। सभी अभ्यर्थियों को प्रत्येक पेपर में शामिल होना और रिटर्न टेस्ट देना अनिवार्य होगा। पेपर को प्रैक्टिकल नॉलेज के आधार पर तैयार किया जाएगा।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu