सोमवार 20 मई से रविवार 26 मई 2024 तक अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के वैशाख शुक्ल पक्ष की द्वादशी से ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तक के सप्ताह के ग्रह गोचर, व्रत-त्यौहार एवं शुभ योग एवं मुहूर्त।
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा कन्या राशि का रहेगा। 20 तारीख को 4:12 बजे सायं काल से तुला राशि में प्रवेश करेगा। चंद्रमा 22 तारीख को 2:33 बजे रात से वृश्चिक राशि का हो जाएगा और 25 तारीख को 10:35 बजे दिन से धनु राशि में गोचर करेगा।
पंडित अनिल पाण्डेय ने बताया कि इस पूरे सप्ताह सूर्य, शुक्र और गुरु, वृष राशि में रहेंगे। मंगल इस सप्ताह मीन राशि में रहेगा। बुद्ध मेष राशि में रहेगा, शनि कुंभ राशि में रहेगा और वक्री राहु मीन राशि में गोचर करेगा।
शुक्र के अस्त होने के कारण विवाह के इस सप्ताह कोई मुहूर्त नहीं है। इसके अलावा नामकरण और अन्नप्राशन का भी कोई मुहूर्त नहीं है। व्यापार का मुहूर्त 20 तारीख और 24 तारीख को है। इस सप्ताह 23 तारीख को सुबह 8:56 बजे से 24 तारीख को सुबह 10 बजे तक और 26 तारीख को सूर्योदय से सुबह 10:41 बजे तक सर्वार्थ सिद्ध योग रहेगा।
इस सप्ताह 21 तारीख को राजीव गांधी की पुण्यतिथि है। 23 तारीख को गुरु गोरखनाथ का प्राकट्य दिवस है।