Wednesday, April 23, 2025

मौनी अमावस्या 2024: भगवान विष्णु के साथ पीपल के पेड़ की पूजा करने से नष्ट हो जाते हैं पाप

सनातन पंचांग के अनुसार यूँ तो प्रत्येक मास में अमावस्या तिथि आती है, लेकिन सनातन मान्यताओं के अनुसार माघ मास में आने वाली मौनी अमावस्या का विशेष महत्व है। माघ महीने में पड़ने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या या माघ अमावस्या के नाम से भी जाना जाता हैं।

वर्ष 2024 में मौनी अमावस्या 9 फरवरी को पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु के साथ पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है, इससे पाप लष्ट हो जाते हैं। मौनी अमावस्या के दिन मौन रहने और कटु शब्दों को न बोलने से मुनि पद की प्राप्ति होती है। इस दिन पवित्र नदियों व तीर्थ स्थलों में स्नान करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार वर्ष 2024 में अमावस्या तिथि शुक्रवार 9 फरवरी को प्रात: 8:02 बजे से प्रारंभ होगी और 10 फरवरी को प्रात: 4:28 बजे तक रहेगी।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu