Thursday, January 23, 2025
Homeआस्थाआज से शुरू हो रहा है ज्येष्ठ का महीना, रोहिणी नक्षत्र में...

आज से शुरू हो रहा है ज्येष्ठ का महीना, रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही तपाएंगे सूर्य देव

महोबा, 24 मई (हि.स.)। आज से ज्येष्ठ माह के शुरू होने के साथ ही प्रारंभ के नौ दिनों तक सूर्य देव अपनी प्रचंड गर्मी से लोगों को बेहाल करेंगे। आज शुक्रवार से ज्येष्ठ माह प्रारंभ होगा और शनिवार 25 मई से नौ दिनों तक नौतपा रहेगा। नौ दिनों तक भयंकर गर्मी से मानसून के आने का संकेत भी मिलता है। बारिश से पहले नौतपा में तापमान सर्वाधिक होता है।

पंडित सत्यव्रत चतुर्वेदी ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ माह के पहले नौ दिनों तक सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र प्रवेश करते हैं। सूर्य देव के इस बार 25 मई को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही नौतपा शुरू हो जाएगा। ज्येष्ठ माह में रोहिणी नक्षत्र में जब सूर्य देव होते हैं, तब सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ती है। इसकी वजह से प्रचंड गर्मी पड़ती है। इसी नौ दिनों में बारिश का अनुमान भी लगाया जाता है।

हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार मानसून अपने समय से आने और अच्छी बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि मई के आखिरी सप्ताह में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी सबसे कम हो जाती है, उस दौरान सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ती है। इसलिए इन दिनों सबसे ज्यादा गर्मी होती है। नदियों और समुद्र का पानी गर्मी में वाष्प बनकर बादलों का स्वरूप लेता है और यही बारिश और मानसून आने का संकेतक है।

ज्येष्ठ महीने की शुरुआत में सूर्य देव कृतिका नक्षत्र से निकलकर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं और नौतपा शुरू हो जाता है। सूर्य देव 8 जून तक रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर