Thursday, December 19, 2024
Homeआस्था15 से 21 जुलाई 2024 तक के सप्ताह में ग्रहों की चाल,...

15 से 21 जुलाई 2024 तक के सप्ताह में ग्रहों की चाल, व्रत-त्योहार, शुभ योग एवं मुहूर्त

सोमवार 15 जुलाई से रविवार 21 जुलाई 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के आषाढ़ शुक्ल पक्ष की नवमी से आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तक के सप्ताह के ग्रह-गोचर, सामान्य मुहूर्त, शुभ योग एवं मुहूर्त। 

ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पाण्डेय ने बताया कि इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में तुला राशि में रहेगा।  वह 16 जुलाई को 5:33 बजे शाम से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा। 18 जुलाई को चंद्रमा 2:06 बजे रात से धनु राशि का हो जाएगा तथा 21 जुलाई को 8:07 बजे दिन से मकर राशि में गोचर करने लगेगा।

इस पूरे सप्ताह मंगल और गुरु, वृष राशि में, वक्री शनि कुंभ राशि में, शुक्र कर्क राशि तथा वक्री राहु मीन राशि में भ्रमण करेंगे। सूर्य प्रारंभ में मिथुन राशि में रहेगा तथा 16 तारीख से के 10:35 बजे रात से कर्क राशि में प्रवेश कर जाएगा। बुद्ध प्रारंभ में कर्क राशि में रहेगा तथा 19 तारीख के 8:20 बजे रात से सिंह राशि में गोचर करेगा।

पंडित अनिल पाण्डेय के अनुसार इस सप्ताह मुंडन, उपनयन, अन्नप्राशन तथा गृह प्रवेश के कोई भी मुहूर्त नहीं है। सोमवार 15 जुलाई को विवाह का मुहूर्त है। सोमवार 15 और बुधवार 17 जुलाई को नामकरण का मुहूर्त है। व्यापार का मुहूर्त बुधवार 17 और रविवार 21 जुलाई को है।

बुधवार 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी है और रविवार 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा अथवा अषाढ़ी पूर्णिमा है। बुधवार 17 जुलाई को सूर्योदय से 1:17 बजे रात तक तथा रविवार 21 जुलाई को सूर्योदय से 1:21 बजे रात तक सर्वार्थ सिद्ध योग है। वहीं बुधवार 17 जुलाई को सूर्योदय से 1:17 बजे रात तक अमृत सिद्धि योग है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर