Friday, December 27, 2024
Homeआस्थाइस वर्ष 25 मार्च को पड़ेगा पहला चंद्र ग्रहण, सभी राशियों को...

इस वर्ष 25 मार्च को पड़ेगा पहला चंद्र ग्रहण, सभी राशियों को करेगा प्रभावित

कासगंज (हि.स.)। साल 2024 में पांच ग्रहण लगने जा रहे हैं। जिनमें दो सूर्य और तीन चंद्र ग्रहण होंगे। साल 2024 में पहला ग्रहण चंद्र ग्रहण होगा। जो 25 मार्च सोमवार को लगेगा। इस दिन पूर्णिमा की तिथि होगी। चंद्र ग्रहण सभी राशियों को प्रभावित करेगा।

साल में पड़ने वाले सभी ग्रहणों के बारे में तीर्थ नगरी सोरों के ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव दीक्षित ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 25 मार्च को पड़ने वाला पहले चंद्र ग्रहण का समय सुबह 10:24 बजे से लेकर दोपहर 3:01 बजे तक है। इस चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 36 मिनट रहेगी। पर भारत में सूतक मान्य नहीं होगा, लेकिन सभी 12 राशियों पर इसका असर रहेगा।

मेष- मेष राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है। अपने शत्रुओं से बचकर रहें। वाहन का इस्तेमाल संभलकर करें। शिव मंदिर या घर के मंदिर में बैठ कर चंद्रमा के मंत्र का जाप करें।

वृषभ- वृषभ राशि के लोगों को आर्थिक मामलों में बहुत ही संभलकर रहना होगा। छोटी छोटी कन्याओं को वस्त्र का दान करें।

मिथुन- मिथुन राशि के लोगो के लिये यह ग्रहण उत्तम फल प्रदान करेगा। काम को लेकर चिंता दूर होगी। अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। गाय की सेवा करें उसको चारा डालें।

कर्क- कर्क राशि वालों को अपनी वाणी पर संयम रखना होगा अन्यथा सगे संबंधियों से रिश्ते बिगड़ने में देर नहीं लगेगी। किसी गरीब को या मंदिर में मिश्री का दान करें।

सिंह- सिंह राशि वालों के लिये चंद्रग्रहण अच्छे परिणाम देने वाला है। आपके खर्चे कम होंगे,बचत आदि के लिए निवेश कर सकते हैं। अस्पताल में मरीज़ों को फल दान करें।

कन्या- कन्या राशि के जातक किसी भी तरह का आर्थिक जोखिम ना लें। निवेश से बचें एवम् प्रॉपर्टी आदि के कामों में जल्दबाज़ी से बचें। जमादार को अनाज का दान करें।

तुला- तुला राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण सामान्य रहने वाला है। इस हफ़्ते में बड़े निवेश एवम् पत्नी से झगड़े से बचें। किसी गरीब महिला को भोजन एवम् वस्त्र का दान करें।

वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातक अपने सेहत को लेकर लापरवाही न करें। किसी बात को लेकर आपको इस दौरान काफी ज्यादा चिंता सता सकती है। सफ़ेद वस्त्र एवम् चावल का दान शिव मंदिर में करें।

धनु- धनु राशि के जातक अपने आय व्यय का संतुलन बना कर रखें। जल्दबाज़ी ना करें,आपके कुछ काम पूरे होने में दिक़्क़त आ सकती हैं। मिठाई,फल आदि का दान मंदिर में करें।

मकर- मकर राशि के लिए यह ग्रहण काफ़ी अच्छा रहने वाला है। रुके हुए कार्य पूरे होंगे, शिव जी को तिल मिश्रित जल चढ़ावें।

कुंभ- इस चंद्र ग्रहण से आपको विशेष लाभ होगा,विदेश यात्रा का सपना पूरा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में सफलता के योग है। किसी भी धर्मक्षेत्र के बाहर भिखारियों को दूध या दूध से बनी चीजों का दान करें।

मीन – मीन राशि के जातक अपने स्वाथ्य का ध्यान रखें एवम् धन से संबंधित निर्णय सोच समझ कर करें। मानसिक उलझन से बचें,पक्षियों को बाजरा एवम् जौ डालें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर