Friday, December 27, 2024
Homeआस्थाअरविंद केजरीवाल को कब मिलेगी ED-CBI से मुक्ति, यहां पढ़िए सटीक ज्योतिषीय...

अरविंद केजरीवाल को कब मिलेगी ED-CBI से मुक्ति, यहां पढ़िए सटीक ज्योतिषीय विश्लेषण

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय
प्रश्न कुंडली एवं वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
व्हाट्सएप- 8959594400

आप लोगों में से कई लोगों की मेरे पास फोन आये। आप लोगों ने दूरभाष पर मुझसे पूछा कि पंडित जी आप यह बताएं कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ED और CBI की कैद से कब छूटेंगे। केजरीवाल जी को ED और CBI से कब मुक्ति मिलेगी।

आप लोगों द्वारा बताए गए प्रश्नों पर हमने प्रश्न कुंडली बनाई। यह प्रश्न कुंडली मीन लग्न की बनी है। इस प्रश्न कुंडली के अनुसार मंगल की महादशा में बुद्ध के अंतर्दशा में शनि के प्रत्यंतर दशा में तथा बुद्ध की सूक्ष्म दशा में केजरीवाल जी को ED ने अरेस्ट किया था। शनि की यह प्रत्यंतर्दशा 7 मई 2024 को समाप्त होगी, परंतु उसे समय केतु की अंतर्दशा तथा प्रत्यंतर दशा प्रारंभ हो जाएगी।

जिसमें भी केजरीवाल जी की मुक्ति होना संशय की बात है। 30 जुलाई 2024 से 19 अगस्त 2024 के बीच में मंगल की महादशा में केतु की अंतर्दशा में गुरु का प्रत्यंतर आएगा। उस समय इस बात की थोड़ी संभावना बनती है कि अगर केजरीवाल जी की तरफ से अच्छे प्रयास हुए तो उनको मुक्ति मिल सकती है। परंतु अगर उस समय वह नहीं छूटे तो उनको एक लंबे समय के लिए जेल में रहना पड़ सकता है।

इसके उपरांत 3 दिसंबर 2025 से 28 दिसंबर 2025 के बीच में अगर प्रयास ठीक-ठाक रहेगा तो केजरीवाल जी को जेल से मुक्ति मिल सकती है, परंतु इस समय पर विशेष पूजा पाठ की आवश्यकता होगी। अगर इस समय भी किसी कारणवश केजरीवाल जी नहीं छूट सके तो एक लंबे पीरियड के लिए उनको दिक्कत हो सकती है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर