Friday, April 25, 2025

Creta की हेकड़ी निकाल देंगी झक्कास फीचर्स वाली Mahindra XUV200 की SUV कार

Creta की हेकड़ी निकाल देंगी झक्कास फीचर्स वाली Mahindra XUV200 की SUV कार। बताया जा रहा की Auto सेक्टर में इन दिनों बहुत सी नई-नई कार launch होती जा रही।अब Mahindra भी जल्द ही मार्केट में अपनी नई Mahindra XUV200 कार को नए look में launch की जाएगी। महिंद्रा की नई XUV200 SUV भारतीय बाजार में Hyundai Creta और Maruti Brezza जैसी प्रमुख SUVs को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। इसमें आधुनिक डिजाइन, प्रीमियम फीचर्स और दमदार इंजन विकल्प हैं, जो इसे एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं। तो आईये जानते ये कार के बारे में।

यह भी पढ़े :- Creta का बाप बनकर मार्केट में launch हुई ताबड़तोड़ फीचर्स वाली Renault Kiger की SUV कार

Mahindra XUV200 कार ब्रांडेड फीचर्स

Mahindra XUV200 की SUV कार के धांसू फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जो Apple CarPlay और Android Auto के साथ आता है। इसके अलावा डिजिटल मीटर, LED हेड लाइट, रेयर पार्किंग सेंसर, AC, सीट बेल्ट, ड्यूल एयर बेग, हिल स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, शानदार साउंड सिस्टम, बूट स्पेस, ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन और फ्लेयर्ड व्हील आर्च जैसे फीचर्स मिलेंगे।

यह भी पढ़े :-120 वाट की चार्जिंग सपोर्ट के साथ लांच हुआ 150MP फोटू क्वालिटी वाला Oppo Find X8 Pro स्मार्टफोन 

Mahindra XUV200 कार पॉवरट्रेन इंजन

Mahindra XUV200 की SUV कार के मजबूत इंजन की बात करे तो आपको ये कार में 1.2 लीटर का टर्बोचाइल्ड पेट्रोल इंजन दिया जायेगा।जो 110bhp की पॉवर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करेंगा। ये इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक गियर ऑप्शन के साथ जोड़ा जायेगा।इसके साथ ही 1.5L टर्बो डीजल इंजन दिया जायेंगा। यह इंजन 115 हॉर्सपावर और 300 Nm टॉर्क के साथ आएंगे। इस इंजन में  6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा

Mahindra XUV200 कार कीमत

Mahindra XUV200 की SUV कार के रेंज की बात करे तो पको ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 6 लाख बताई जा रही। Creta की हेकड़ी निकाल देंगी झक्कास फीचर्स वाली Mahindra XUV200 की SUV कार

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu