34km माइलेज के साथ खतरनाक look में launch हुई प्रीमियम फीचर्स वाली Maruti WagonR की शानदार कार. आये दिन देश में WagonR हैचबैक कार का फेसलिफ्ट वर्जन मार्केट में launch होते जा रहा।अब नई Maruti Suzuki WagonR कार की शुरुआती रेंज मार्केट में 5.39 लाख से लेकर 7.10 लाख तक बताई जा रही।चलिए जानते ये कार के बारे में।
यह भी पढ़े :- 18W सुपर फास्ट चार्जिंग और 50MP डुअल रियर कैमरा के साथ Redmi 13C 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
Maruti Suzuki WagonR फीचर्स
Maruti WagonR की शानदार कार के फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी वाला, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।जो सेफ्टी के तौर पर Speed Sensitive Auto Doors, Central Locking with Keyless Entry, Idle Start/Stop System, Dual Airbags, Rear Parking Sensors, Speed Alert, Seatbelt Reminder, ABS with EBD, ORVMs पर टर्न इंडिकेटर्स, फ्रंट फॉग लैंप, ब्लैक्ड-आउट बी-पिलर , स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल्स, रियर वाइपर, वॉशर और डिफॉगर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
यह भी पढ़े :- XUV700 जैसे शानदार look में launch हुई ब्रांडेड फीचर्स वाली Nissan X-Trail की SUV कार
Maruti Suzuki WagonR इंजन
Maruti WagonR की शानदार कार के इंजन परफॉरमेंस की बात करे तो आपको ये कार में 1.0 लीटर K सीरीज डुअल-जेट डुअल VVT इंजन और 1.2-लीटर इंजन मिलेगा।जो 1.0L इंजन 67 bhp पीक पावर और 89 nm का अधिकतम टार्क जनरेट करने में पूरी और से सफल होगा।जबकि 1.2L पेट्रोल इंजन 90 bhp अधिक पावर और 113 Nm पीक टॉर्क जनरेट करेंगा।साथ ही ये कार में आपको 1.0-लीटर इंजन के साथ कंपनी फिटेड S-CNG वर्जन भी देखने को मिल सकता है।जो सीएनजी मोड पर इंजन 57 bhp अधिक पावर जनरेट करने में पूरी और से सफल होगा।
Maruti Suzuki WagonR माइलेज
Maruti WagonR की शानदार कार के माइलेज की बात करे तो आपको ये कार में पेट्रोल-ओनली VXI AMT ट्रिम में 1.0-लीटर इंजन 25.19kmpl देखने को मिलेगा। वहीं, Maruti Suzuki WagonR CNG वर्जन में प्रति किलो 34.05km माइलेज भी दिया जायेगा।जबकि, 1.2-लीटर ZXI AMT और ZXI+ AMT ट्रिम्स में 24.43km प्रति लीटर माइलेज दिया जायेगा।