Monday, April 28, 2025

26km माइलेज के साथ भौकाल मचायेंगी ब्रांडेड फीचर्स वाली Toyota Rumion की 7-सीटर कार

26km माइलेज के साथ भौकाल मचायेंगी ब्रांडेड फीचर्स वाली Toyota Rumion की 7-सीटर कार। Toyota मोटर्स अपनी धाकड़ कार के लिए अधिक जानी जाती है। जिसकी सबसे अधिक लोकप्रिय कार टोयोटा इनोवा बताई जा रही। जिसे बड़े बड़े नेता लोग भी खूब पसंद करते नजर आ रहे। ये कार महँगी होने के कारण बहुत से लोग ये कार को नहीं ले पाते है। टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी नई 7-सीटर MPV Toyota Rumion लॉन्च की है, जो बजट में रहते हुए प्रीमियम फीचर्स और लंबी माइलेज प्रदान करती है। चलिए जानते है इस कार के बारे में।

यह भी पढ़े :- 108MP फोटू क्वालिटी के साथ launch हुआ 6000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy F54 5G धांसू स्मार्टफोन

Toyota Rumion ब्रांडेड फीचर्स

Toyota Rumion की 7-सीटर कार के ब्रांडेड फीचर्स की बात करे तो ये कार में आपको Android Auto और Apple carplay सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, इंजन पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज़ कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, पैडल शिफ्टर्स, 6 एयरबैग (टॉप वेरिएंट में), रियर पार्किंग कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, ISOfix चाइल्ड सीट माउंट और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स जैसे एक से एक ब्रांडेड फीचर्स दिए गए है।

यह भी पढ़े :- 35km माइलेज के साथ एडवांस फीचर्स वाली Maruti Alto 800 की लक्ज़री कार हुई लांच 

Toyota Rumion शक्तिशाली इंजन

Toyota Rumion की 7-सीटर कार के इंजन परफॉरमेंस की बात करे तो ये कार में आपको 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जायेगा। जो 103ps की पावर और 137 nm का टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल होगा। साथ ही 6-Speed ​​manual and 6-speed automatic gearbox की चॉइस मिलती है। जिसमे cng का ऑप्शन भी दिया जायेगा। साथ ही 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया जायेगा। जो cng वर्जन में लगा इंजन 88 ps की पावर और 121.5 nm का टॉर्क करने में भी सफल होगा।

Toyota Rumion माइलेज

Toyota Rumion की 7-सीटर कार के टनाटन माइलेज की बात करे तो ये कार में आपको 20.51km प्रति लीटर का माइलेज भी दिया जायेगा।जो cng वाले इंजन से 26.11 km/kg का माइलेज देने में भी सफल होगा।

Toyota Rumion कीमत

Toyota Rumion की 7-सीटर कार के रेंज की बात करे तो ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 10.29 लाख बताई जा रही। 26km माइलेज के साथ भौकाल मचायेंगी ब्रांडेड फीचर्स वाली Toyota Rumion की 7-सीटर कार.

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu