Thursday, May 2, 2024
Homeआस्थाव्रत-त्योहारखरमास के समापन के साथ ही आज से शुरू होंगे शुभ कार्य,...

खरमास के समापन के साथ ही आज से शुरू होंगे शुभ कार्य, जानिए कब से हैं विवाह के मुहूर्त

सूर्य देव के आज मकर राशि में प्रवेश करते ही खरमास का समापन हो गया है, इसके साथ ही शुभ और मांगलिक कार्य पुनः प्रारंभ हो जाएंगे। वहीं आज सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश का पर्व मकर संक्रांति पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

एमपी के सागर के ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि गुरुवार 16 दिसंबर 2023 को खरमास का आरंभ हुआ था और वर्ष 2024 में आज 15 जनवरी को सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश करते ही खरमास समाप्त हो गया है, जबकि पौष मास गुरुवार 25 जनवरी 2024 को समाप्त होगा। 

पौष मास की पूर्णिमा तिथि बुधवार 24 जनवरी 2024 को रात्रि 9:49 बजे से प्रारंभ होगी और गुरूवार 25 जनवरी 2024 को रात 11:23 बजे समाप्त होगी। ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार पौष मास की पूर्णिमा के निमित्त स्नान और दान 25 जनवरी को किया जाएगा।

पंडित अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि खरमास में सूर्य को मलीन माना गया है, इसी कारण खरमास में सभी शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित हैं, लेकिन यज्ञ-हवन, पूजा-पाठ, कथा आदि धार्मिक कार्य किए जा सकते हैं, जबकि पौष मास में सभी शुभ और मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं।

पंडित अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि आज मकर संक्रांति को सूर्यदेव के मकर राशि में प्रवेश करते ही शुभ और मांगलिक कार्यों का आरंभ हो गया है।

2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त

जनवरी में 16, 17, 18, 20, 21, 22, 27, 28, 30 और 31 जनवरी के दिन विवाह के शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।

फरवरी में 1, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 12, 13, 18, 19, 24, 25, 26 और 27 फरवरी के दिन विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।

मार्च के महीने में विवाह के 5 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। 2, 4, 6, 7 और 11 मार्च को विवाह का शुभ मुहूर्त है।

अप्रैल के महीने में 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 और 26 अप्रैल के दिन विवाह के शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।

जुलाई के महीने में 3, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।

अक्टूबर के महीने में 3, 7, 17, 21, 23, 30 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।

नवंबर के महीने में 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 28 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।

दिसंबर के महीने में 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13, 14, 15 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।

टॉप न्यूज