Friday, May 3, 2024
Homeइकोनॉमीवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट टैबलेट के साथ पहुंची संसद, कुछ देर...

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट टैबलेट के साथ पहुंची संसद, कुछ देर में पेश करेंगी अंतरिम केंद्रीय बजट

नई दिल्ली (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को आज लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का अंतरिम केंद्रीय बजट पेश करेंगी। निर्मला सीतारमण बजट टैबलेट के साथ संसद पहुंच गई हैं। इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बजट को मंजूरी दी। वित्त मंत्री के तौर सीतारमण का ये छठा और मौजूदा लोकसभा का आखिरी बजट है।

केंद्रीय बजट 2024 पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्यमंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड और पंकज चौधरी, वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।

अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 को लेकर विभिन्न नेताओं और राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आज का दिन अहम है। वहीं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि बजट प्रगतिशील और देश के विकास वाला होगा। हमेशा की तरह एमडीएमके सांसद वाइको सहित विपक्ष दल के नेताओं ने बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधा।

टॉप न्यूज