Sunday, April 28, 2024
Homeइकोनॉमीबिकवाली के दबाव में गिरा शेयर बाजार, निवेशकों को लगी 1.63 लाख...

बिकवाली के दबाव में गिरा शेयर बाजार, निवेशकों को लगी 1.63 लाख करोड़ की चपत

नई दिल्ली (हि.स.)। वैश्विक दबाव के कारण घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। दिन के कारोबार में कई बार खरीदारों ने लिवाली का जोर बना कर बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश भी की लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी लगातार लाल निशान में ही कारोबार करते रहे। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.62 प्रतिशत और निफ्टी 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान ऑटोमोबाइल, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली होती रही। इसी तरह इंफ्रास्ट्रक्चर, फार्मास्यूटिकल, बैंकिंग, आईटी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों पर भी लगातार दबाव बना रहा। एफएमसीजी और टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती रही। ब्रॉडर मार्केट में आज मिला-जुला कारोबार होता रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर, स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार की कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में डेढ़ लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 378.35 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 379.98 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.63 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,936 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,806 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,015 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 115 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,215 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,002 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,213 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 5 शेयर बढ़त के साथ और 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान में और 36 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 210.51 अंक की कमजोरी के साथ 72,886.77 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिससे ये सूचकांक उछल कर 72,998.07 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण ये सूचकांक गिरता चला गया।

लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 12 बजे के करीब ये सूचकांक 612.46 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 72,484.82 अंक तक पहुंच गया। दिन के दूसरे सत्र में खरीदारों ने एक बार फिर लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिसके कारण ये सूचकांक निचले स्तर से करीब 160 अंक की रिकवरी करके 453.85 अंक की कमजोरी के साथ 72,643.43 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 81.80 अंक की कमजोरी के साथ 22,064.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 22,120.90 अंक तक पहुंचा। हरे निशान तक पहुंचने के पहले ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने दोबारा गोता लगा दिया।

लगातार हो रही बिकवाली के कारण निफ्टी 214.95 अंक टूट कर 21,931.70 अंक तक गिर गया। हालांकि, इसके बाद खरीदारों का सपोर्ट मिलने के कारण इस सूचकांक की स्थिति में मामूली सुधार होता नजर आया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी दिन के निचले स्तर से करीब 90 अंक की रिकवरी करके 123.30 अंक की गिरावट के साथ 22,023.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से यूपीएल 2.82 प्रतिशत, भारती एयरटेल 2.13 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.83 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 1.62 प्रतिशत और अडाणी इंटरप्राइजेज 1.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा 4.82 प्रतिशत, बीपीसीएल 3.66 प्रतिशत, कोल इंडिया 2.91 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.26 प्रतिशत और लार्सन एंड टूब्रो 1.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

टॉप न्यूज