Sunday, March 16, 2025
Homeदेशबाड़मेर में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-29 क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

बाड़मेर में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-29 क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

बाड़मेर (हि.स.)। राजस्थान में बाड़मेर जिले के उत्तरलाई एयरबेस के पास भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। विमान में दो पायलट थे। दोनों सुरक्षित है। एयरफोर्स ने हादसे की पुष्टि करते हुए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।

वायुसेना ने एक्स हैंडल पर लिखा है, “बाड़मेर सेक्टर में नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान भारतीय वायुसेना के मिग-29 में गंभीर तकनीकी खराबी आ गई। इसके कारण पायलट को विमान से बाहर निकलना पड़ा। पायलट सुरक्षित हैं और किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।”

पुलिस के अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे फाइटर प्लेन रहवासी ढाणी से दूर जाकर क्रैश हो गया। विमान के क्रैश होने के बाद तेज धमाके के साथ आग लग गई। हादसे की सूचना मिलने पर बाड़मेर कलेक्टर निशांत जैन, जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मीणा के अनुसार कलेक्टर का कॉल आया था कि कवास के पास फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है। दोनों पायलट सुरक्षित हैं। जहां विमान क्रैश हुआ, उसके पास आबादी वाला इलाका है। पायलट प्लेन को आबादी से दूर खेत की तरफ ले गए। हादसे के बाद 400 मीटर एरिया को एयरफोर्स ने सीज कर दिया है। दोनों पायलटों ने विमान क्रैश होने से पहले ही इजेक्ट (विमान से बाहर निकलना) कर लिया था।

ग्रामीण नीमराज ने बताया कि हम खाना खाकर घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान तेज धमाका हुआ और धुआं उठने लगा। ऐसा लगा जैसे कि बिजली गिरी हो। इसी दौरान पास की ढाणी से कॉल आई तो हम वहां पहुंचे। वहां देखा तो फाइटर प्लेन था, जिसमें आग लगी हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक पायलट क्रैश वाली जगह से 1 किलोमीटर पहले ही फाइटर प्लेन से निकल गया था। दूसरा पायलट शहीद हुकम सिंह की ढाणी के पास मिला। दोनों सुरक्षित हैं।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu