Sunday, March 16, 2025
Homeदेशभारतीय रेल के भोपाल रेल मंडल के नौ रेलवे स्टेशनों को मिला...

भारतीय रेल के भोपाल रेल मंडल के नौ रेलवे स्टेशनों को मिला ग्रीन सर्टिफिकेशन

भोपाल (हि.स.)। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के नौ स्टेशनों को ग्रीन सर्टिफिकेशन मिला है। यह आइएसओ 14001:2015 पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली (ईएमएस) प्रमाणपत्र यात्रियों को स्वच्छ और पर्यावरण-अनुकूल रेल यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए दिया है। इस सूची में भोपाल, बीना, इटारसी, गंजबासौदा, गुना, नर्मदापुरम, साँची, शिवपुरी और विदिशा स्टेशन शामिल हैं। यह प्रमाणपत्र पर्यावरणीय गुणवत्ता, स्वच्छता, जल संरक्षण और ऊर्जा दक्षता के बेहतर प्रबंधन के लिए दिया जाता है।

रेलवे के अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईएसओ प्रमाणन के बाद भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अब पहले से अधिक साफ-सुथरा और हरा-भरा माहौल मिलेगा। यहां यात्रियों को स्वच्छ शौचालय, सुरक्षित पेयजल और बेहतर वायु गुणवत्ता जैसी सुविधाएं प्राप्त होंगी। साथ ही, जल-संरक्षण उपायों को अपनाकर पानी की बचत की जा रही है और सौर ऊर्जा जैसे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा दिया गया है।

अधिकारियों के अनुसार रेलवे प्रशासन ने ठोस एवं तरल कचरे के वैज्ञानिक निपटान, रीसाइकलिंग, ऊर्जा बचत और नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दिया है। प्लेटफार्मों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए नियमित सफाई व्यवस्था को सख्ती से लागू किया गया है।

उन्होंने बताया कि भोपाल मंडल के इन रेलवे स्टेशनों पर उच्च स्वच्छता मानकों को अपनाया गया है। कचरे का व्यवस्थित निपटान, पुनर्चक्रण की सुविधाएं और जल संरक्षण के लिए विशेष उपाय किए गए हैं। ऊर्जा दक्षता को बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे स्टेशनों पर बिजली की खपत कम हो रही है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने कहा कि आईएसओ प्रमाणन से भोपाल मंडल के रेलवे स्टेशनों को और अधिक पर्यावरण-अनुकूल एवं यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाया जाएगा। रेलवे प्रशासन भविष्य में भी यात्री अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य करता रहेगा।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu