Friday, April 25, 2025
Homeदेशप्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: यूपी के युवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: यूपी के युवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए युवाओं से आवेदन पत्र मांगे गये हैं। यह योजना उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में लागू किया है।

उत्तर प्रदेश कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज लता सिसोदिया ने शनिवार काे बताया है कि देश के युवाओं के कौशल विकास, कार्य अनुभव के लिए भारत सरकार के कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने बजट वर्ष 2024-25 में घोषित “प्रधानमंत्री इंटर्न शिप योजना” देश भर में लागू की है। इस योजना का उद्देश्य देश के युवाओं को शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर देना है।

उत्तर प्रदेश में इस योजना का क्रियान्वयन रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज़ (आरओसी) उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से किया जा रहा है। लता सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज उत्तर प्रदेश ने योजना के व्यापक प्रचार प्रसार एवं क्रियान्वयन के लिए कानपुर, नोएडा और मेरठ में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कराया है।

इन आयोजनों में छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। अब तक उत्तर प्रदेश से 20 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। साथ ही उम्मीदवारों को योजना से जोड़ने और लाभ प्राप्ति के लिए प्रदेश सरकार के सहयोग से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

आवेदन प्रक्रिया तथा अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pminternship.mca.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu