Monday, June 23, 2025
Homeखास खबरवक्फ बोर्ड की जागीर नहीं, सारी धरती सनातन की है: निरंजनी अखाड़े...

वक्फ बोर्ड की जागीर नहीं, सारी धरती सनातन की है: निरंजनी अखाड़े के महंत देवानंद गिरि

महाकुंभ नगर (हि.स.)। महाकुंभ का आयोजन वक्फ की जमीन पर किए जाने का दावा करने वाले बयान पर निरंजनी अखाड़े के महंत देवानंद गिरि ने मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी को करारा जवाब दिया है।

गौरतलब है कि प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेला का आयोजन किया जा रहा है। एक ओर इसकी तैयारी तेजी से हो रही है, तो दूसरी ओर इसको लेकर विवाद भी खड़ा किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि वक्फ की जमीन पर महाकुंभ किया जा रहा है।

देवानंद गिरि ने कहा कि सारी धरती सनातन की है, वक्फ बोर्ड की जागीर नहीं है। मुस्लिम धर्मगुरुओं को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए। सनातन परम्पराओं और आयोजन में व्यर्थ का विवाद करना उचित नहीं है।

उन्होंने कहा- वक्फ की सभी संपत्तियां सरकारी होनी चाहिए। जिन्होंने देश को धर्म के आधार पर बांटा, वे वक्फ की साजिश के तहत भारत की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, इस साजिश को रोका जाना चाहिए। महाकुंभ को लेकर कोई राजनीति नहीं हो रही है, यह धर्म और पुण्य पाने का स्थान है।

देवानंद गिरि ने कहा कि महाकुंभ में सभी को शामिल होना चाहिए। 12 कुंभ के बाद ऐसा ‘महापूर्ण कुंभ’ आता है।

Related Articles

Latest News