औरत तब तक चाँद होती है
जब तक वो प्रेयसी हो, प्रेमिका हो
पत्नी होते ही
हो जाती है
ड्राईंग रूम
कीमती फानूस
एन्टीक लैम्प
या फिर
बैडरूम की
मद्धिम नीली रोशनी
-रंजिता सिंह ‘फ़लक’
परिचय- रंजिता सिंह ‘फ़लक’
कर्मभूमि- बिहार, दिल्ली एवं उत्तराखंड
जन्मभूमि- छपरा (बिहार)
पिता का नाम- स्व. प्रोफेसर ब्रजनंदन सिंह
शिक्षा- रसायन शास्त्र से स्नात्कोत्तर ।
* देश के 21 राज्यों में विगत तीन वर्षों से प्रसारित साहित्यिक पत्रिका ‘कविकुंभ’ की संपादक|
* महिलाओं के पक्षधर संगठन ‘बिईंग वूमेन’ की राष्ट्रीय अध्यक्ष।
* शायरा, लेखिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता ।
* असिस्टेंट ब्रॉन्च मैनेजर फ्यूचर जनरली, लाइफ इंश्योरेंस, देहरादून।
* ‘ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन एसोसिएशन’ की purw बिहार प्रदेश अध्यक्ष aur राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, महासचिव
* मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों में पीड़ित पक्षों की पैरोकार
* स्त्रियों के स्वावलंबन/सुरक्षा/अधिकारों के लिए अनवरत संघर्षरत
प्रकाशन :~
* प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिका ‘कविकुंभ’ की संपादक
* देश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में स्पेशल न्यूज, परिचर्या, रिपोर्ताज, गीत-गजलों का विगत दो दशकों से अनवरत प्रकाशन।
* शब्दशः कविकुंभ- बातें कही-अनकही
उपलब्धियां :~
*17 नवम्बर 2019 को अमर भारती संस्थान द्वारा वर्ष 2018 का ‘सरस्वती सम्मान’
*26 मार्च 2019 को हिन्दी साहित्य सम्मेलन द्वारा ‘शताब्दी सम्मान 2019’
*14 सितंबर कोई ओ एन जी सी की तरफ से साहित्य साधना सम्मान।
* 13 अप्रैल 2018 को जन संवाद द्वारा पटना में सम्मान।
* वर्ष 2018 में बिहार दूरदर्शन, देहरादून दूरदर्शन, आकाशवाणी, दिल्ली आकाशवाणी, लखनऊ दूरदर्शन केंद्रों पर अनेक परिचर्चाओं में सहभागिता, कविता पाठ।
* 28 दिसंबर 2017 को वाराणसी में ‘संघमित्रा’ सम्मान।
* 23 दिसंबर 2017 को कोलकाता, राजभाषा के सौजन्य से ‘नारायणी’ सम्मान।
* इटावा में 01 फरवरी 2017 को जी लिट्रा ग्रुप की ओर से शिखर सम्मान के लिए चयनित।
* वर्ष 2017 में पत्रकारिता दिवस पर बरेली (उ.प्र.) में भारतीय पत्रकार संस्थान द्वारा सम्मानित।
* 19 नवंबर 2016 को दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में आयोजित, वाणी प्रकाशन के ‘शब्द गाथा’ संकलन में देश के सर्वश्रेष्ठ समीक्षकों के रूप में चयनित एवं सम्मानित ।
* 04 अगस्त 2016 को उत्तराखंड के मीडिया प्रोग्राम में मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा सम्मानित ।
* सितंबर 2016 में उत्तराखंड में हिंदी दैनिक ‘अमर उजाला’ की ओर से ‘देवभूमि सम्मान’ ।
* 08 मार्च 2016 को दिल्ली में अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘तेजस्विनी’ सम्मान ।
* वर्ष 2015 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजगीर में ‘महिला सशक्तीकरण सम्मान’ ।
* देश-प्रदेश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं ‘कादंबिनी’, ‘सरिता’, ‘मुक्ता’, ‘आज’, ‘नवभारत टाइम्स’, ‘आर्यावर्त’, ‘हिंदुस्तान’ आदि में छात्र जीवन से ही कविता, कहानी, गजलें प्रकाशित ।
* राज्य सरकार की ओर से विधानसभा भवन में आयोजित ‘बिहार शताब्दी वर्ष’ पर सर्वश्रेष्ठ नवोदित शायरा का पुरस्कार ।
* 2014 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ कवियत्री’ सम्मान
* लेखिका, सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में चित्रगुप्त पूजा समिति की ओर से, साथ ही ‘भिखारी ठाकुर सम्मान’ से समादृत।
* राज्य सरकार के महोत्सवों, मुशायरों एवं कवि सम्मेलनों में सक्रिय सहभागिता
* देश के विभिन्न शहरों में आयोजित ऑल इंडिया मुशायरों एवं कवि सम्मेलनों में रचना पाठ
* वर्ष 2014 में बिहार सरकार की ओर से मौलाना मजरुल हक जयंती पर आयोजित ऑल इंडिया मुशायरे में श्रेष्ठ आंचलिक शायरा अवार्ड से सम्मानित
* वर्ष 2014 में पटना में ‘बचपन बचाओ’ की ओर से ‘विशिष्ट मानवाधिकार कार्यकर्ता सम्मान’
* वर्ष 1987 एवं 1989 में ‘युवा महोत्सव’ में सर्वश्रेष्ठ डिबेटर का राज्य स्तरीय पुरस्कार
वर्तमान पता- रंजीता सिंह c/o वीएन गोस्वामी, हाउस नंबर 370/1, सिरमौर मार्ग, देहरादून (उत्तराखंड) 248001
ई-मेल संपर्क – [email protected]
kavikumbh.com