कुछ तो कमी है- अनामिका वैश्य आईना

बेवजह तो नहीं नैनों में नमी है
मेरी चाहतों में कुछ तो कमी है

छूती नहीं तेरे एहसासों की गर्मी
दर्मियाँ अपने ग़मे बर्फ़ ज़मी है

धीरे-धीरे बदले मिजाजी-मौसम
बस तभी से मेरे दिल में गमी है

रख दिया है हथेली जब से माथ पर
सारी सुधियां मन में ही थमी है

दूरियों के ख्यालों से डरे दिल मेरा
धड़कने भी मेरी कुछ सहमी है

कर लीजिये यक़ीनन यकीन मेरा
रोम-रोम में मेरे तेरी साँसे रमी है

दरमियान अपने जो धुन्ध छायी है
हक़ीक़त नहीं ये ग़लतफ़हमी है

-अनामिका वैश्य आईना
लखनऊ