जाने से पहले- किरण सिंह

जाना तो
है ही
कभी न कभी
हमें भी
किसी दिन
इसलिये तो
जी चाहता है
कुछ कह लें कुछ सुन लें
जाने से पहले

ये रिश्तों की दूरी
तय कर
करलें पूरी
और मिलकर बताएँ
अपनी मजबूरी
तुम झगड़ो
भले ही
बुरा भी कहो पर
रूठो न हमसे
जाने से पहले

बातें हैं
जो भी
अब तो
कहो भी
कहीं बीत जाये न
जीवन प्रहर अब
कर दो क्षमा कि
न पछतायें हम तब
भावों की सरिता में
आओ न बह लें
जाने से पहले

तुमको लिखूँ मैं
तुम लिख दो मुझको
अब तक की अपनी
अनुभूतियों को
शब्दों को चुनकर
छन्दों में बुनकर
कविता में गढ़ लें
जाने से पहले

न चाहूँ मैं शोहरत
नहीं चाहूँ दौलत
बस इतना ही चाहूँ
कि न भी रहूँ तो
पीढ़ी दर पीढ़ी
हमको भी पढ़ ले
जाने से पहले

-किरण सिंह

परिचय-
नाम- किरण सिंह
प्रकाशित पुस्तकें- मुखरित संवेदनाएँ (काव्यसंग्रह), प्रीत की पाती (काव्य संग्रह), अन्तः के स्वर (दोहा संग्रह), प्रेम और इज्जत (कथा संग्रह)
शीघ्र प्रकाश्य- मुखरित संवेदनाएँ (द्वितीय संस्करण) अन्तर्ध्वनि, (कुंडलिया संग्रह), शगुन के स्वर (विवाह गीत संग्रह), रहस्य (कथा संग्रह) गोलू-मोलू (बाल कविता संग्रह)
उपलब्धियाँ- विभिन्न राष्ट्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय (दैनिक समाचार पत्र दैनिक जागरण, जनसत्ता, दैनिक भास्कर, हिन्दुस्तान, प्रभात खबर, अहा जिंदगी, सुरभि, बाल भारती आदि जैसे प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लगातार रचनाओं का प्रकाशन एवं आकाशवाणी तथा दूरदर्शन पर पर लगातार रचनाओं का प्रसारण!
लेखन विधा- गीत, गज़ल, छन्द बद्ध तथा छन्मुक्त पद्य, कहानी, आलेख, समीक्षा, व्यंग्य।

पता-
किरण सिंह
भोला नाथ सिंह (DGM At SBPDCL)
301, आनंद क्षत्रिय रेसिडेंशी
रोड नंबर 6 ए, विजय नगर, रुकुनपुरा,
पटना, बिहार- 800014