अभी लंबी है लड़ाई,
तुम हताश मत होना,
भरोसा बनाए रखना खुद पर,
उदास मत होना
दूरियां लोगों से रखना,
उनके दिलों से नहीं,
सब इसी मिट्टी के फूल हैं,
किसी से नाराज़ मत होना
आज अंधेरा है तो,
कल सबेरा भी होगा,
हाथ उठाए रखना दुआ में,
निराश मत होना
यही वक्त है हम सबके,
असली इम्तिहान का,
राह की रौशनी बनना,
तुम अंधकार मत होना
-डॉ एस. शेख