प्यार-
किसी चित्रकार के लिए;
सैकड़ों एक जैसे पेड़ों में से
एक-एक के हिलते-डुलते
सामूहिक पत्तों में से
उन पेड़ों के खिलखिलाहट में से
रूह को छूनेवाले ठूँठपन के
दर्द के एहसास को
अपने एहसासों से जोड़ना
प्यार-
एक शिल्पकार के लिए;
पत्थरों और कचड़ों में से भी
सार्थक सजीव कलाकृति
निर्माण कर देने का जुनून
प्यार-
एक कवि के लिए;
हृदयोद्गारों के उत्पन्न असंख्य शब्दों में से
सटीक धारदार शब्दों का शब्द चयन
कर पाने की कठिन करिश्माई कला
प्यार-
एक सच्चे प्रेमी के लिए;
अपरिभाषित अपरिवर्तित अपरिमित
अनवरत अद्वितीय मनःस्थिति,
कभी कमज़ोरी तो कभी शक्ति
-दीपक क्रांति
चंदवा लातेहार, झारखण्ड
मोबाइल- 7004369186