Sunday, January 19, 2025
Homeजन-मनविद्युत महिला मंडल द्वारा संचालित बालक मंदिर स्कूल में आयोजित हुआ बाल...

विद्युत महिला मंडल द्वारा संचालित बालक मंदिर स्कूल में आयोजित हुआ बाल मेला

मध्यप्रदेश विद्युत महिला मंडल द्वारा संचालित बालक मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया। बाल मेले का उद्घाटन करते हुये मुख्य अतिथि एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मंजीत सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के लिये इस तरह के आयोजन मनोरंजन के साथ उनकी व्यवसायिक क्षमता विकसित करने का एक माध्यम होता है। यह विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग देती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये मध्यप्रदेश विद्युत महिला मंडल की अध्यक्ष व शाला प्रबंध समिति की अध्यक्ष डॉ. अंजना तिवारी ने कहा कि यह बाल मेला विद्यार्थियों की नैसर्गिक प्रतिभा को निखारने का प्रयास है, जो स्कूल की समस्त शिक्षिकाओं की मेहनत, योगदान एवं विद्यार्थियों के उत्साह के कारण संभव हो पाया है। 

इस अवसर पर शाला प्रबंधक प्रतिभा पटेल, कोषाध्यक्ष सुजाता सिंह, प्राचार्य शशिकिरण श्रीवास्तव सहित विद्यालय की अन्य शिक्षिकाएं व महिला मंडल की सदस्य उपस्थित थी, कार्यक्रम का संचालन मेघा देशपांडे ने किया।

अध्यक्ष डॉ. अंजना तिवारी ने बताया कि इस बाल मेले में शाला के विद्यार्थियों ने विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टाल लगाया था, जिसमें फ्राइड मोमोज, फ्राइड राईस, पिज्जा, कटलेट, अप्पे, पापड़ी चाट, चाउमीन, बर्गर, पावभाजी, साबूदाना बड़ा एवं शाही टुकड़ा, फूड कर्स्टड, जैसेे लोकप्रिय व्यंजनों के साथ विभिन्न मनोरंजक खेल भी शामिल थे। अतिथिगणों ने भी विभिन्न स्टालों का अवलोकन कर व्यंजनों एवं खेलों का आनंद उठाया व शाला के शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों के इस उत्कृष्ट प्रयास की सराहना की।

संबंधित समाचार

ताजा खबर