Sunday, January 19, 2025
Homeजन-मनएक ही पोजिशन में बैठते हैं दो घंटे से ज्यादा, तो हो...

एक ही पोजिशन में बैठते हैं दो घंटे से ज्यादा, तो हो सकते हैं ये पांच नुकसान: वैद्य डॉ प्रदीप कुमार

वैद्य डॉ प्रदीप कुमार
बीएएमएस, डीपीसी (चेन्नई)
पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ
पूर्व चिकित्सक आर्य वैद्य चिकित्सालयम कोयंबटूर,
पूर्व चिकित्सक आयुरप्रस्थ कोट्टागिरी (ऊटी),
पूर्व मुख्य चिकित्सक रेडिएंट रिट्रीट रिसोर्ट बैंगलोर

एक ही स्थिति (पोजिशन) में लगातार बैठना कई शारीरिक व्याधियां उत्पन्न कर सकता है, इसलिए लगातार एक पोजिशन में बैठना नहीं चाहिए और हमेशा अपनी पोजिशन बदलते रहना चाहिए।

देर तक एक ही पोजिशन पर बैठने से होने वाले नुकसान

  • एक ही स्थिति में लंबे समय तक बैठने से पीठ की मांसपेशियों और रीढ़ की हड्डी पर भारी दबाव पड़ता है।
  • टेढ़े होकर बैठने से रीढ़ की हड्डी के जोड़ खराब हो सकते हैं और यह आगे जाकर पीठ दर्द और गर्दन दर्द का कारण बन सकता है।
  • एक ही स्थिति में लंबे समय तक बैठने से हमारी मांसपेशियां क्रियाशील नहीं रहती हैं। इस कारण से हमारे दिमाग को ताजा खून और ऑक्सीजन नहीं मिल पाता।
  • लंबे समय तक बैठे रहने से मांसपेशियों का वसा भी कम ही खर्च होता है, जिस वजह से फैटी एसिड दिल की कार्य प्रणाली में रुकावट पैदा करता है।
  • एक ही स्थिति में लंबे समय तक बैठने से खराब कोलेस्ट्रोल के स्तर में वृद्धि तो होती है और साथ ही कई तरह के कैंसर तथा अन्य गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं।
संबंधित समाचार

ताजा खबर