46वीं अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल कैरम, वालीबाल व एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 19 अप्रैल तक कोल्हापुर में किया गया है। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली एमपी पावर टीम की घोषणा कर दी गई। कैरम प्रतियोगिता में एमपी पावर की पुरूष व महिला टीम भाग ले रही हैं।
एमपी पावर की पुरूष कैरम टीम में अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के अंकित सुखदेव व विनीत पाल, भोपाल के सोहेल खान, बड़नगर के गोपाल चौहान, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के अमित कुमार बामने व जबलपुर के हरीश नायक को शामिल किया गया है। प्रमोद गढ़पाले टीम के मैनेजर व कोच होंगे।
एमपी पावर की महिला कैरम टीम में इंदौर की अंकिता माहेश्वरी, खंडवा की प्रियंका गुर्जर, भोपाल की वर्षा निमजे व जबलपुर की सुरभि अग्निहोत्री को शामिल किया गया है। नीरज दुबे टीम के मैनेजर व संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की वंदना भारती कोच होंगी।
एमपी पावर की पुरूष वालीबाल टीम में भिंड के यश गुप्ता, नरसिंहपुर के अभिनव चौकसे, रीवा के अभिषेक गौरव सोनी, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के मकरध्वज व राहुल सलोदे, सिलपरा के विद्यासागर द्विवेदी व जबलपुर के प्रतीक शर्मा, आदर्श तिवारी, अवधेश पटेल, प्रशांत सिंह भदौरिया, दीपक साहू व दीपक रजक को शामिल किया गया है। यश गुप्ता टीम के कप्तान होंगे। जबलपुर के अजय उशेकवार टीम के मैनेजर व जीएस राजपूत कोच होंगे।
एमपी पावर की एथलेटिक्स टीम में इंदौर के विजय तिवारी, अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के सुभाष पारते, हेमंत कुमार वर्मा, संजय लाल बैगा, अजय सिंह मरावी, ग्वालियर के अशोक कुमार केवट, छिंदवाड़ा के लवकेश उइके, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के धर्मेन्द्र खेर व घनश्याम उइके, खरगोन के भूरिया ओसरी, श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया के अखिलेश सिंह व जबलपुर के धर्मेन्द्र सिंह को शामिल किया गया है। जबलपुर के अशोक चौहान टीम के मैनेजर व महेश यादव कोच होंगे।
केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए एमपी पावर टीम को अपनी शुभकामना दी है।