मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के तत्वावधान में प्रथम अंतर विभागीय ट्रांसको प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने पांडूताल मैदान रामपुर में किया। प्रतियोगिता के संयोजक एससी घोष ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता 2 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित की गई है, जिसमें मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के विभिन्न विभागों की टीमें हिस्सा ले रही है।
प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर खेले गए प्रथम मैच में मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की टेस्टिंग टाइटन्स ने ईएचटी जायंट्स को 33 रन से हराकर पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए टेस्टिंग टाइटंस की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 3 विकेट खोकर 90 रन बनाएं, जिसमें चेतन यादव ने धुंआधार सर्वाधिक 32 व रत्नेश ने 28 रन बनाए ईएचटी जायंट्स की ओर से एससी घोष ने और आशीष चौधरी ने 1-1 विकेट लिये।
जवाबी पारी खेलने उतरी ईएचटी जायंट्स की टीम निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 57 रन ही बना सकी। ईएचटी जायंट्स की ओर से शुभम ने सर्वाधिक 16 रन व आशीष ने 13 रन बनाए। टेस्टिंग टाइटन्स की ओर से रघु लोधी ने तीन व मयंक पंजवानी ने दो विकेट लिये। रघु लोधी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।