मध्य प्रदेश में आयुर्वेद टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश के सभी शासकीय आयुर्वेद, होम्योपैथ एवं यूनानी महाविद्यालयों के प्रोफेसर्स अपनी वेतन पुनरीक्षण की एक सूत्रीय मांग को लेकर पिछले कई दिनों से क्रमिक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अपने सतत प्रयासों के बावजूद उनकी गुहार प्रदेश के मुख्यमंत्री तक नही पहुंच पा रही है। इससे हताश और निराश पूरे प्रदेश भर के आयुष प्रोफेसर्स ने आज रविवार 3 सितंबर 2023 को राजधानी भोपाल में एकत्र होकर खुशीलाल चिकित्सालय आयुष कैंपस में प्रादेशिक स्तर पर सामूहिक धरना प्रदर्शन किया।
जिसमें भोपाल के खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय, होम्योपैथी एवं यूनानी महाविद्यालय के साथ-साथ इंदौर, बुरहानपुर, ग्वालियर के आयुर्वेद महाविद्यालयों के लगभग 100 प्रोफेसर्स शामिल हुए, जिसमे कई महिला प्रोफेसर ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया। आयुष प्रोफेसर्स की वर्षों से लंबित मांग है कि उनका वेतनमान पुनरीक्षण किया जाए। विरोध प्रदर्शन के इसी क्रम में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन सभी आयुष प्रोफेसर्स मेरी आवाज सुनो के निवेदन हेतु ढोल बजाते हुए रैली निकालेंगे।