जबलपुर में बेगमगंज एफपीओ पाटन के द्वारा की जा रही धान खरीदी लगातर एक सप्ताह से अव्यवस्थित चल रही है। आज कृषक सेवक जितेन्द्र देसी के द्वारा लगातार तीसरी बार निरीक्षण किया गया, जिसमे पाया गया कि खरीदी की व्यवस्था लचर एवं किसानों को परेशान करने वाली है, न मौके पर पल्लेदारों की टीम है, न सिलाई मशीन है, न प्रकाश की व्यवस्था है, न गार्ड है। जैसे तैसे किसान पल्लेदारों की स्वयं व्यवस्था कर अपनी तुलाई करा तो ले रहे है, परंतु तुलाई के बाद न कंपनी द्वारा किसानों की तुली धान को उपार्जन पोर्टल पर चढ़ाया जा रहा है और न ही पावती प्रदान करने की समुचित व्यवस्था है।
जितेंद्र देसी ने बताया कि ऑपरेटर के पास न प्रिंटर है न लाइट की व्यवस्था है। मौके पर तुला माल खुले आसमान के नीचे पड़ा पाया गया तथा वेयरहाउस का ताला ही नही खोला गया, किसान मजबूर होकर यहाँ वहाँ भटक रहे है, वहां कोई सुनने वाला नहीं है। कई किसानों के स्लॉट का आखिरी दिन है, बड़ी मशक्कत के बाद जैसे तैसे तुलाई का कार्य जारी कराया गया।
मौके से डीएमओ को फ़ोन कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया, जिस पर कार्यवाही की औपचारिकता करते हुए तुरन्त वेयर हाउस खुलवाया गया, परन्तु इसके बाद भी तुली धान वेयर हाउस के अंदर नही की गई, ऐसा प्रतीत होता है कि शासन प्रशासन, कंपनी, वेयरहाउस मालिक उक्त केंद्र में सुचारू खरीदी करने की मंशा के साथ काम नही कर रहे है।
शासन, प्रशासन, कंपनी और वेयरहाउस मालिक को आगाह किया गया कि यदि कल से केंद्र में सुचारू रूप से तुलाई नही होती है, तो किसान केंद्र में धरना प्रदर्शन करने मजबूर होंगें। मौके पर कॄषक सेवक जितेन्द्र कुमार देसी, किसान वीरेन्द्र पटेल, जयंत पटेल, आशीष पटेल, दीपक पटेल, विनोद पटेल आदि उपस्थित रहे।