वंशवाद मिटाने व प्राइवेटाईजेशन से बचाने वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ का वार्षिक अधिवेशन 16 अक्टूबर को सागर में ( केन्द्रीय कार्यसमिति , सामान्य सभा व मुख्यालय कार्यकारिणी बैठक भी आयोजित ) ‘ ,
संगठन से वंशवाद मिटाने व रेलवे को प्राइवेटाईजेशन से बचाने वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ का वार्षिक अधिवेशन कार्यकारी अध्यक्ष सीएम उपाध्याय की अध्यक्षता व महामंत्री अशोक शर्मा के नेतृत्व में सागर स्टेशन के पास 16 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है।
संघ प्रवक्ता व संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार ने बताया कि अधिवेशन के उद्घाटनकर्ता मप्र के कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव मुख्य अतिथि , कैबिनेट मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत विशिष्ट अतिथि, सागर विधायक शैलेन्द्र जैन होंगे। अधिवेशन में केन्द्रीय कार्यसमिति, सामान्य सभा व मुख्यालय कार्यकारिणी की बैठक भी आयोजित की जाएगी।
जिसमें रेलवे की संपति बेचना, मौद्रीकरण, निगमीकरण, निजीकरण, ट्रेनों, स्टेशनो को बेचने का विरोध, महंगाई भत्ते का एरियर्स, एनडीए के एरियर्स को हटाने, वंशवाद मिटाने, एनपीएस के स्थान पर ओपीएस सभी के लिए लागू करने आदि मुद्दों पर मंथन होगा ।
संघ के मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला व मंडल सचिव डीपी अग्रवाल ने बताया कि संघ विरोधी गतिविधियों व वंशवाद को बढ़ावा देने वाले निलम्बित भूतपूर्व संघ अध्यक्ष आरपी भटनागर व उनके पुत्र भूतपूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अमित भटनागर को दिए गए कारण नोटिस का जवाब प्राप्त न हाने की दशा में दोनों को संघ से निष्कासित करने का प्रस्ताव भी पारित हो सकता है।
उन्होने बताया कि CRMS की तरह वेतन के बदले संघ में काम करने वाले अमित भटनागर को WCRMS में भी वेतन देने का भूतपूर्व संघ अध्यक्ष ने महामंत्री पर दबाव डाला परन्तु महामंत्री के विरोध के बाद अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने भी वंशवाद के खिलाफ विद्रोह किया।
संघ के कोषाध्यक्ष अनुज तिवारी, दीना यादव, अवधेष तिवारी, आरए सिंह, रोशन सिंह, हर्ष वर्मा, दीपक केसरी, धीरू मिश्रा, मंदीप सिंह, अनिल चौबे, एसआर बाउरी, श्यमाकला श्रीवास्तव, ओपी चौकसे, रूपेश गुप्ता, संतोष त्रिवेणी, विजय दुबे आदि ने सभी कर्मचारियों से उपस्थिति की अपील की है।