वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ से निलम्बित अध्यक्ष आरपी भटनागर एवं निलम्बित कार्यकारी अध्यक्ष अमित भटनागर जिनका निलम्बन 7 अक्टूबर को वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ की वर्किंग कमेटी द्वारा विधिवत व संघ के विधान अनुसार करके उन्हें नोटिस जारी किया गया था। आरपी भटनागर को संघ के विधान अनुरूप कार्यवाही कर निलम्बित कर दिया गया है तथा तद्नुसार संघ के विधान की कंडिका 35 ( h ) के तहत निलम्बित अध्यक्ष के समस्त अधिकार स्वतः ही समाप्त हो जाते है।
साथ ही महाप्रबंधक पमरे के संज्ञान में लाया गया था कि संघ के विधान अनुरूप संघ की सक्षम बैठक में सभासदों द्वारा सर्वसम्मति से आरपी भटनागर निलम्बित अध्यक्ष तथा अमित भटनागर निलम्बित कर दिया गया है। कार्यकारी अध्यक्ष को विधान की कंडिका 15 ( b ) के तहत दिनांक 16.10.2021 को वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के क्रमशः अध्यक्ष तथा कार्यकारी अध्यक्ष के पद से निष्कासित किया गया था तथा साथ ही साथ उक्त दोनों बाहरी पदाधिकारियों की Honorary Membership को भी सक्षम मीटिंग ( CEC ) द्वारा निरस्त किया गया तथा संघ की असाधारण सामान्य सभा द्वारा इस निष्कासन को अनुमोदित किया गया । दोनो निष्कासित सदस्यों को लिखित में उनकी निष्कासित की सूचना दी चुकी है।
वहीं अक्टूबर को निलम्बित अध्यक्ष आरपी भटनागर द्वारा महाप्रबंधक को CEC मीटिंग जबलपुर में करने हेतु पत्र लिखा, किन्तु उक्त अवैध मीटिंग इटारसी में की गई इस प्रकार प्रशासन को गुमराह किया। जबकि निलम्बित पदाधिकारी को कोई भी मीटिंग बुलाने का अधिकार नही है। WCRMS की CEC के नाम पर मीटिंग की गई जिसमें WCRMS के CEC सदस्यों की संख्या लगभग नगण्य थी। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के प्रतिनिधि के स्थान पर सेन्ट्रल रेलवे से प्रतिनिधि बुलाये गये व बाहरी लोगों के द्वारा भीड़ दिखाने की कोशिश की गई जो कि रेल प्रशासन को गुमराह करने है। इस प्रकार इटारसी स्टेशन पर 17 अक्टूबर को अवैधानिक रूप से केवल CEC बैठक की।
निलंबित पिता-पुत्र एवं इनकी सहयोगियो सहित कुछ अन्य सहयोगियो द्वारा महामंत्री अशोक शर्मा तथा अन्य पदाधिकारियों पर समझौते का दबाव बनाया गया जो कि निरन्तर जारी है। समझौता न करने पर तरह-तरह की धमकियां जिसमें जान से मारने की धमकी, चरित्र हनन, महिलाओ द्वारा यौन शोषण आदि की झूठी रिपोर्ट महासचिव के विरूद्ध करवाने की धमकी एससी-एसटी एक्ट आदि लगवाने तथा षड़यंत्र कर झूठे किसी भी केस जिसमें पैसे व यूनियन के फंड के गबन की झूठी रिपोर्ट करने की भी साजिश तथा षड़यंत्र शामिल है आदि धमकियां दी जा रही है।
इस संबंध में एसपी जबलपुर तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को लिखित में सूचित किया जा चुका तथा संघ के महामंत्री अशोक शर्मा के विरूद्ध किये जा रहे षड़यंत्र की ओडियो रिकार्डिंग सिविल लाइन थाना जबलपुर में दिनांक 12 अक्टूबर को दी जा चुकी है।
आम रेल कर्मचारी व संघ कार्यकर्ता निम्नलिखित सवालों का जवाब पूछ रहे है जो कि निष्कासित श्री आर पी भटनागर , श्री अमित भटनागर को देना होगा :
पूछता है आम रेल कर्मचारी वर्षो से वंशवाद झेला प्रत्येक रेल कर्मचारी आखिर क्यों:
1. आप आरपी भटनागर WCRMS से हर माह 60000 वेतन लेते हैं कि नहीं?
2. आप श्री आर.पी. भटनागर फर्स्ट एसी की सुविधा होते भी हवाई यात्राए संघ के पैसे से करते हैं कि नहीं?
3. अभी आप प्रेस कांफ्रेंस होटल में क्यों कर रहे है इसका पैसा कौन देगा?
4. आपने अमित भटनागर जी को सीआरएमएस में अपना प्रेसिडेंट का चेंबर दिया है कि नहीं?
5. अमित भटनागर जिन्हें सेंकड एसी की सुविधा होते हुए भी क्यों प्रथम एसी में यात्रा की जाती है इसका पैसा संघ देती है, क्यों?
6. आपके प्रपोत्र सुमित भटनागर और बहू के घूमने होटल, यात्रा का खर्चा संघ क्यों उठाए?
7. पिछले माह कोटा में हुई डीसी में आपके प्रपोत्र सुमित भटनागर एवं बहू को कार्यकम के बाद चित्तोड़गढ़ में दो दिन दो रात महंगे रिजोर्ट में संघ के पैसे से क्यो रोका गया?
8. अमित भटनागर को संघ से पेमेंट दिया जाता है कि नहीं?
9. अमित भटनागर को हवाई यात्राएं कराई जाती कि नहीं संघ के पैसे से ?
10. सुमित भटनागर को हवाई यात्राएं कराई जा रही कि नहीं संघ के पैसे से?
11. बोनस बैग के पेमेंट में से आपको कितना पैसा मिलता है?
12. आपने चाहेते बिना अनुभवी लोगों को डेपुटेशन पर रख संघ पर ये बोझ क्यों?
13. अमित भटनागर को संघ से पेमेंट दिया जाता है कि नहीं?
14. अमित भटनागर किस हैसियत से एनएफआईआर में जोनल सेक्रेटरी थे? रेलवे बोर्ड ने अमित को फेडरेशन से निकालकर फ्री रेल यात्रा कार्ड पास नंबर 1390 जप्त किया की नहीं?
15. आरपी भटनागर के पुत्र अमित भटनागर , बहु और पौत्र ने मजदूरों के पैसे से अब तक कितनी हवाई यात्रांए की?
16. अनाधिकृत रूप से संघ मुख्यालय का ताला 8 अक्टूबर को क्यों तुड़वाया?
17. संघ कार्यालय में रखी फाईल्स एवं 1 लाख रुपए नगर उठाने की आपकी नामजद रिपोर्ट सिविल लाइंस थाना में दर्ज हैं, क्या कहना है?
18. आपकी इन हरकतों से संघ ऑफिस पुलिस ने सील किया, क्या कहना है?
19. 07.10.2021 को सस्पैंड होने के बाद आप ऑफिस में ताला तोड़कर कैसे बैठे?
20. सस्पेंडेड प्रेसिडेंट ने जीएम को जबलपुर में मीटिंग करने का पत्र लिखा गुमराह करके मीटिंग इटारसी में क्यों रखी?
21. वर्किंग कमेटी , सीईसी और जनरल काउंसिल के मेंबर कहां आपके पास?
22. बिना वर्किंग कमेटी की अनुमति से सीईसी आपने कैसे बुलाई?
23. हर वर्ष बोनस पर बैग गिफ्ट कितनी बनतीं है, हर साल बोनस के एक माह पहले कितना पेमेंट बैग मैन्युफैक्चर को होता है?
24. पिछले कम से कम 5 साल को रिकार्ड यही कि हर साल दशहरा के पहले एक महीने में लाखों रुपये का पेमेंट बैग गिफ्ट में होता है या नहीं?
25. इस बार 2 गिफ्ट एक कर्मचारी को देना है, ये किसका निर्णय है?
26. 60000 गिफ्ट बैग एक महीने में बनकर तीनों डिवीजन में पहुंचे कि नहीं?
27. आपके हिसाब से जो क्चालिटी के बैग गिफ्ट में दिए गए है उनकी 60000 बैग की कीमत क्या होगी?
28. आपके निर्देश से संघ के जनरल सेक्रेटरी के खिलाफ षडयंत्र की सीडी पुलिस को दी गई है जिसमें सविता त्रिपाठी एवं अमित भटनागर, अशोक शर्मा की खिलाफ साजिश करते सुनाई दे रहे है। क्या कहेंगे?
29. आप और अमित भटनागर संघ के विधान के विरूद्ध जाकर पदाधिकारी बने हैं, क्या कहना है?
30. अमित भटनागर सीआरएमएस से 1 लाख 25000 से ज्यादा हर माह पगार लेता है कि नहीं?