मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का समापन कार्यक्रम तरंग आडीटोरियम जबलपुर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती नीता राठौर, मुख्य महाप्रबंधक (मासंप्र) ने स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ऊर्जा की बचत कर हम कल का भविष्य रोशन कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी जीवन में ही ऊर्जा बचाने के उपायों पर अमल कर लिया गया तो निश्चित रूप से हम जीवन भर इसका लाभ उठाते रहेंगे। इस अवसर पर संजय भागवतकर मुख्य महाप्रबंधक (कार्य) ने भी ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विवेक चंद्रा हेड (आईटी) सहित कार्पोरेट कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी तथा स्कूलों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। सर्वप्रथम ऊर्जा संरक्षण पर आधारित ऊर्जा मंत्री एवं प्रबंध संचालक के संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर ऊर्जा संरक्षण पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूलों के विद्यार्थियों ने भारी उत्साह से भाग लिया और सभी प्रश्नों का सटीक उत्तर देकर अपना टेलेंट दिखाया। इन विद्यार्थियों को पुरस्कार के रूप में एलईडी बल्व भेंट कर ऊर्जा की बचत करने का संदेश दिया गया। ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में वर्षो से उत्कृृष्ट कार्य कर रहे अधिकारियों नवनीत राठौर कार्यपालन अभियंता, केपी श्रीवास्तव जनसंपर्क अधिकारी एवं महेश दुबे कनिष्ठ अभियंता को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश पाठक प्रवीण तथा संयोजन नवनीत राठौर ने किया।
प्रदर्शनी की सराहना
ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के समापन पर ऊर्जा संरक्षण पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया जिसमें महेश दुबे द्वारा रचित व्यंगचित्रों के माध्यम से ऊर्जा की बचत करने के उपायों, बिजली चोरी के दुष्परिणामों को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया, जिसकी आगंतुकों ने सराहना की। प्रदर्शनी में सोलर रूफटॉप संयंत्र का भी प्रदर्शन किया गया जिसमें आगंतुकों को संयंत्र की स्थापना से होने वाली ऊर्जा की बचत एवं शासन द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की जानकारी दी गई।