आयुध निर्माणी खमरिया में गुरुवार 18 नवंबर की कामगार यूनियन सुरक्षा कर्मचारी यूनियन (इंटक) संयुक्त मोर्चा ने निर्माणी की ज्वलंत समस्याओं को लेकर अस्थाई प्रभारी महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। पिछले कुछ माह से प्रशासन निगमीकरण का बहाना बताकर कर्मचारियों के कई जायज हकों का निपटारा करने में हीला हवाली कर रहा है।
ज्ञापन सभा को संबोधित करते हुए अरुण दुबे, राजेंद्र चड़ारिया, आनंद शर्मा, अरुण मिश्रा ने कहा की कर्मचारियों का प्रमोशन, ट्रेड टेस्ट, फिक्सेशन का एरियर्स, मेडिकल बिल क्लेम आदि जैसे वित्तीय मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई की जाए।
साथ ही निर्माणी के हर अनुभाग में कार्य की कमी है, कच्चे माल की आपूर्ति कर अनुभगो में कार्य की कमी को दूर किया जाए। कागजी दिखावा करते हुए ओवरटाइम में भेदभाव बंद किया जाए। यूनिट कैंटीन की व्यवस्था, घाना, मटामर, तिघरा, वर्धा घाट की रोड की मरम्मत, स्टोर कीपर पद के लिए एलडीसीई परीक्षा, अस्पताल कर्मी के साथ भेदभाव न हो, 2004 के बाद मृत कर्मचारियों के अनुकंपा नियुक्ति वाले आश्रितों को ओपीएस दिलाने आदि जैसे मुद्दों को लेकर हजारों कार्यकर्ताओं के साथ एडमिन प्रशासन भवन का घेराव कर ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर यूनियन से राकेश शर्मा, अनुपम भौमिक, रूपेश पाठक, अमित चौबे, राजीव रंजन, प्रेम लाल सेन, धर्मेंद्र रजक, अरुण मिश्रा, महेंद्र रजक, संतोष सिंह, रमेश यादव, मोहित बनोदा, यतिन शर्मा, कृष्णा शर्मा, अनिल गुप्ता, जीजों जैकब, राहुल चोबे, प्रभु पांडे, संजय सिंह, विक्रम सिंह, पंकज मिश्रा, रवि कांत, इलियास, कुणाल कुंभारे, महबूब खान, अशोक तिवारी ने कहा की एक सप्ताह में कार्य पूरा ना होने पर तीव्र आंदोलन किया जाएगा।