मध्य प्रदेश के बिजली अनुकंपा आश्रितों ने भोपाल में केश शिल्पी बोर्ड अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया, इसके बाद उन्होंने सीएम हाऊस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर अनुकंपा आश्रितों का ज्ञापन पत्र ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री ने पूर्ण रूप से आश्वस्त किया है कि जल्द ही अनुकंपा आश्रितों की मांग का निराकरण करेंगे। ज्ञापन पत्र असगर खान, जुगल किशोर विश्वकर्मा, विनोद केवट, अंशुल श्रीवास, शशिकुमार, हेमराज यादव, दीपक यादव द्वारा सौंपा गया।
मध्य प्रदेश राज्य विधुत मंडल अनुकम्पा आश्रित संघर्ष दल ने अपने ज्ञापन में कहा कि पूर्ण आदर सम्मान के साथ संघर्ष दल आपसे निवेदन करता है कि म.प्र. विद्युत मंडल में सेवा काल के दौरान मृत हुये कर्मियों के आश्रितो को बिना शर्त अनुकम्पा नियुक्ति देने की कृपा करें। निवेदन है कि दिनांक 1.09.2000 के पूर्व सभी लंबित प्रकरणो पर एवं दिनांक 1.09.2000 से 9.04.2012 तक के सभी गंभीर बिमारी या हार्ट अटैक आने से मृत हुये कर्मियो के परिवार के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति बिना शर्त देने की कृपा करें।
इसके साथ ही लगभग 460 प्रकरणो में भी निराकरण करने की कृपा करें। अतः संघर्ष दल आपसे निवेदन करता है कि अनुकंपा नियुक्ति की समस्या का निदान करने की कृपा करेंगे लगभग 3000 आश्रित परिवार 20 वर्षो से भटक रहे है।