मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक कार्यालय भोपाल में कंपनी के कार्मिकों के ग्रुप इंश्योरेंस के संबंध में मीटिंग आयोजित की गई थी। इस बैठक में संविदा कर्मियों को शामिल नहीं किया गया था, जिस पर मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम की ओर से आपत्ति दर्ज कराई गई।
यूनाइटेड फोरम के द्वारा कहा गया कि निचले स्तर पर संविदा परीक्षण सहायक एवं संविदा लाइन परिचालक निरंतर बिजली दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। लगभग 20 संविदा कर्मी कोविड कार्यकाल के दौरान शहीद हो चुके हैं। इसलिए संविदा कर्मियों को भी नियमित कर्मियों के साथ ग्रुप इंश्योरेंस योजना के अंतर्गत शामिल किया जाए।
यूनाइटेड फोरम का सख्त रवैया देखते हुए कंपनी प्रबंधन ने संविदा कर्मियों को भी ग्रुप इंश्योरेंस में शामिल करने के संबंध में अपनी सहमति प्रदान कर दी है। बैठक में फोरम के प्रतिनिधि के रूप में इंजीनियर सुदर्शन सोलंकी एवं दुर्गेश दुबे उपस्थित रहे।