एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी में साइबर अटैक के ठप पड़ा कामकाज सोमवार से शुरू होने की संभावना है। एक्सपर्ट सलाह के अनुसार कंपनी की आईटी टीम सुधार कार्यों में जुटी हुई है और कुछ एप्लिकेशन शुरू करने की योजना है। गौरतलब है पॉवर मैनेजमेंट कंपनी में साइबर अटैक के बाद सारे कंप्यूटर बंद पड़े हैं और नियमित कामकाज पूरी तरह से बंद है।
एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की मुख्य महाप्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी-आईटी) रीता खेत्रपाल ने साइबर अटैक के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि एक्सपर्ट सलाह के अनुसार पावर मैनेजमेंट कंपनी के आईटी कार्यालय द्वारा सर्वर की फॉरेंसिक इमेज लेना शुरू कर दी गई और कुछ एप्लिकेशन कल सोमवार से शुरू करने की योजना है। पावर मैनेजमेंट कंपनी ने आशा व्यक्त की है कि शीघ्र ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।