MPEBTKS की मांग: प्रदेश की सभी विद्युत वितरण कंपनियों के मीटर रीडर्स का भी हो संविलियन

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज मंगलवार को जबलपुर डिवीजन के अंतर्गत बरेला डीसी में जन जागरण सभा की गई। जिसमें संघ पदाधिकारियों ने कहा कि उपभोक्ताओं के घर जाकर मीटर की रीडिंग लेने के साथ ही लाइन कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अन्य जोखिमपूर्ण कार्य करने में भी मीटर रीडर्स का सबसे बड़ा योगदान रहता है।

तीनों वितरण कंपनियों में कई हजारों की तादाद में मीटर रीडर कार्य करते हैं। ये भी आउटसोर्स कर्मी हैं। इन मीटर रीडर्स का बिजली कंपनियों में संविलियन कर इनके लिए भी मध्यप्रदेश सरकार को मानव संसाधन नीति बनाना चाहिए। इसके साथ ही सभी आउटसोर कर्मियों का संविलियन, संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया और नियमित कर्मचारियों को फ्रिंज बेनिफिट दिया जावे।

जन जागरण सभा में तकनीकी कर्मचारी संघ के मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, लखन सिंह राजपूत, अरुण मालवीय, सुरेंद्र मिश्रा, आजाद सकवार, विनोद दास, राजेश शरण आदि उपस्थित थे।