प्रमोशन से वंचित केंद्रीय कर्मचारियों ने एक मीटिंग कर शीघ्र प्रमोशन दिए जाने की मांग की।
आयुध निर्माणी खमरिया जबलपुर में लगभग 1500 कर्मचारी 2 साल से प्रमोशन से वंचित हैं, जिसको लेकर निर्माणी में कर्मचारी भविष्य को लेकर चिंतित है।
इसी मुद्दे को लेकर आज सोमवार को सुरक्षा कर्मचारी यूनियन ने आयुध निर्माणी के गेट क्रमांक-2 पर गेट मीटिंग की, जिसमें इंटक आईएनडीडब्ल्यूएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रमोशन कर्मचारियों का जायज हक है, उसकी जिम्मेदारी नियोक्ता की होती है।
वहीं आंनद शर्मा, अमित चौबे, राकेश रंजन ने भी सभा को सम्बोधित किया।
इस दौरान यूनियन के अखिलेश पटेल, राकेश जायसवाल, हृदेश यादव, अनिल गुप्ता, अनुपम भौमिक, जीजो जेकब, महेंद्र रजक, धर्मेंद्र रजक, मुकेश विनोदिया, दीपक कुमार, मो. नसीम, राहुल चौबे, आशीष तिवारी, मुकेश पाण्डेय, रमेश यादव, संतोष सिंह, अजब सिंह, दुर्गेश सोनी, रिचा सिंह, प्रमोद यादव, टी. राबिन, उदय जायसवाल, जीवन सिंह, मुकेश मुखिया, रोहित सेठ, अजीत सिंह, रविश सिन्हा, सनी चौरसिया, प्रकाश ठाकुर, रामबाबू मीणा, सुनिल खत्री, आनंद तिवारी, धर्मेंद्र कोरी,कंवरपाल, विनीत यादव, विनय कुमार,अभय झारिया, रामजी कुमार, बाला, प्रमोद पाली, हरिशंकर, हनुमान मीणा आदि उपस्थित थे।