मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल की सभी उतरवर्ती कंपनियों के प्रबंध संचालकों से मांग की है कि अप्रैल 2023 में नए ठेके जारी किए जाने हैं। ऐसे में जो भी ठेकेदार आउटसोर्स कर्मियों की मृत्यु होने पर 20 लाख का बीमा कराए एवं जोखिमपूर्ण कार्य करते हुए घायल होने पर कर्मी का इलाज कराए और कैशलेस इलाज की सुविधा दे, उसी ठेकेदार को ठेका दिया जाए।
हरेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि सभी बिजली कंपनियों का प्रबंधन ये शर्त सभी ठेकेदारों के समक्ष रखे और जो ठेकेदार इस शर्त को मानने से इनकार करता है, उस ठेकेदार को ठेका ना दिया जाए। संघ के मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, विनोद दास, लखन सिंह राजपूत, इंद्रपाल सिंह, अमीन अंसारी, राकेश नामदेव, प्रकाश काछी, राजेश शरण, हिरेंद्र रोहिताश, मोतीलाल काछी, पीएन मिश्रा आदि ने मांग की है कि सभी बिजली कर्मचारियों को 20 लाख का जीवन बीमा और कैशलेस स्वास्थ्य बीमा कराया जाए।