वेस्ट सेंट्रल रेलवे मज़दूर संघ से निलंबित भूतपूर्व अध्यक्ष आरपी भटनागर के पुत्र मोह में अपने बेरोजगार बेटे अमित भटनागर को संघ का अध्यक्ष नियुक्त करने की जिद के कारण रेल मजदूर संघ में विद्रोह हुआ।
मज़दूर संघ के मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला ने बताया के निलंबित भूतपूर्व अध्यक्ष अपने पुत्र को लगातार विभिन्न पदों पर सुशोभित करने के बाद अपना उत्तराधिकारी नियुक्ति करने की जिद पर अड़े थे, जिस पर महामंत्री अशोक शर्मा एतराज जताया।
इतना ही नहीं भूतपूर्व अध्यक्ष अपनी बहु को महिला विंग की उपाध्यक्ष व अपने नाती को मीडिया प्रभारी एवं स्वयं संरक्षक बनकर संघ को भटनागर एण्ड संस प्राइवेट लिमिटेड बनाना चाहते थे। डॉ आरपी भटनागर की इसी जिद के चलते संघ के अधिकांश पदाधिकारियों ने वर्किंग कमेटी बैठक बुलाकर पिता पुत्र को निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया।
एसएन शुक्ला ने आगे बताया कि सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार डॉ भटनागर सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष हैं तथा इनके सुपुत्र अमित भटनागर उपाध्यक्ष हैं। वहाँ भी इनके विरोध के स्वर उठने लगे हैं, जिससे डब्ल्यूसीआरएमएस की तरह इनको भी सीआरएमएस से निलंबित किये जाने की प्रबल संभावना है।
वहीं जबलपुर स्टेशन में स्थित नीलाम्बरी VIP अधिकारी रेस्ट हाउस में जमे भटनागर पिता पुत्र के खिलाफ 150 से अधिक संघ कार्यकर्ताओ ने उग्र प्रदर्शन कर भटनागर एंण्ड संस गो बेक, डब्ल्यूसीआरएमएस में निजीकरण नहीं चलेगा, वंशवाद नहीं चलेगा आदि नारे लगा कर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान जेपी मीणा, दीना यादव, दीपक केसरी, रोशन यादव, संदीप श्रोती, आरए सिंह, हर्ष वर्मा, मंदीप सिंह, दीपक सिंह, मंतोष कुमार, एसआर बाउरी, अनिल चौबे, तरूण बत्रा, विजय दुबे, ओपी चौकसे, श्याम अर्क, श्यामकला श्रीवास्तव, जयराम सिंह समेत बड़ी तादाद में पदाधिकारी उपस्थित रहे।